1947 भारत पाकिस्तान युद्ध के नायक मेजर सोमनाथ शर्मा के अदम्य साहस और शौर्य की कहानी हमेशा हम भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी! इस मुकाबले में सोमनाथ अपने कई साथियोंं के साथ शहीद जरूर हो गए, लेकिन उन्होंने दुश्मन को आगे नहीं बढ़ने दिया।
पुणे के प्रकाश केलकर, जो एक कपड़ा व्यवसायी रह चुके है किसानो और सैनिकों अपने जीवन भर की पूँजी दान कर रहे है. उनके इस कार्य में उनकी पत्नी भी साथ दे रही है.