पिछले साल 7 नवम्बर 2018 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुए एक वाकया ने दिखाया कि उनका प्रशिक्षण सिर्फ़ एयरलाइन्स और उड़ान तक ही सीमित नहीं है। बल्कि, जरूरत पड़ने पर यह प्रशिक्षण कहीं भी काम आ सकता है और यह बात जेट एयरवेज़ की एक एयर होस्टेस राधिका अहिरे ने सही साबित की है।