केरल के मलप्पुरम जिले के पास एक छोटे से गांव में जन्में आईएएस अधिकारी मोहम्मद अली शिहाब नागालैंड के एक दुर्गम जिले कैफाइर में नियुक्त हैं। 11 साल की उम्र के बाद उनका जीवन अनाथ आश्रम में बीता। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है।
कारगिल में शहीद हुए कप्तान नेइकेझाकुओ केंगुरुसी का जन्म कोहिमा के नेरहमा गांव में हुआ था। नागालैंड में एक शताब्दी पहले तक इस गांव को पेरहमा या फिर हमेशा लड़ने वालों का घर कहा जाता था। उन्हें महावीर चक्र से नवाज़ा गया।