राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली 48 वर्षीय वर्षा शर्मा अपने एक दोस्त को किडनी दान करना चाहती थी। उनका दोस्त भारतीय सेना में एक सेवारत अफसर है। जिनका नाम कर्नल पंकज भार्गव है। हाल ही में, कर्नाटक हाई कोर्ट ने वर्षा को किडनी दान करने की इजाजत दे दी है। सर्जरी कोलम्बिया एशिया अस्पताल में पूरी हुई।