साल 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कप्तान विजयंत थापर ने अपने परिवार को जम्मू-कश्मीर की एक बच्ची रुकसाना का ख्याल रखने के लिए खत लिखा था। आज भी उनके पिता कर्नल थापर रुकसाना के लिए पैसे भेजते हैं। रुकसाना के पिता को आतंकवादियों ने मार दिया था। अपनी पोस्टिंग के दौरान कप्तान थापर का इस बच्ची से मोह जुड़ गया था।