मध्य प्रदेश में 33 से भी अधिक ट्रक चालकों की हत्या करने वाले सीरियल किलर आदेश खमरा को हाल ही में एसपी बिट्टू शर्मा ने उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर के जंगलों से पकड़ा है। अपनी गिरफ्तारी पर खमरा ने अपने सभी अपराध क़बूले हैं। आदेश खमरा शायद कुख्यात अपराधी अशोक खमरा से प्रभावित था।