उत्तर-प्रदेश के मेरठ निवासी रोहन प्रकाश भारत के किसी अन्य उद्यमी युवा की तरह है। रोहन उत्तर प्रदेश के एकमात्र किसान हैं जो आर्गेनिक आमों की खेती करते हैं। पिछले तीन सालों में उनके फार्म ने उत्तर भारत के सभी बाज़ारों में अपनी जगह बना ली है। वे अपने फल 'स्योर ऑर्गॅनिक्स' ब्रांड नाम के साथ बेचते हैं।