Site icon The Better India – Hindi

बाप-बेटी फार्मस्टे: शहरी जीवन छोड़, लोगों को खेती सिखा रही है यह पिता-पुत्री की जोड़ी

शहर में पली-बढ़ी स्नेहा राजगुरु को खेती और फल-सब्जियों को उगाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के चलते जब वह अलग-अलग जगहों पर ठहरने जाती थीं, तब उन्होंने फार्मस्टे के कल्चर को करीब से जाना और उन्हें खेती में रुचि हुई। इस तरह शुरुआत हुई परमाकल्चर बाप-बेटी फार्म की!

उन्होंने काफ़ी रिसर्च और ट्रेनिंग के बाद परमाकल्चर खेती के बारे में अच्छे से जाना और सस्टेनेबल जीवनशैली का महत्व समझते हुए इस पिता-पुत्री की जोड़ी ने तलेगाँव के पास दो एकड़ ज़मीन खरीदकर खेती करना शुरू किया।

इस तरह सिर्फ एक साल में उन्होंने यहाँ एक खूबसूरत, हरा-भरा फार्म बना दिया।

सस्टेनेबल फार्मिंग की जानकारी के साथ-साथ अनिल और स्नेहा ने यहाँ आने वाले मेहमानों के लिए एक खूबसूरत फार्मस्टे भी बनाया है। बहुत से लोग यहां खेती में नए अनुभव के लिए आते हैं, और इसी फार्म में उगे आर्गेनिक और ताज़ा फल-सब्जियों का स्वाद लेते हैं। 

इस अनोखे फार्मस्टे को आज महारष्ट्र की स्नेहा राजगुरु अपने पिता अनिल राजगुरू के साथ मिलकर चला रही हैं। 

यह भी पढ़ें- घर,ऑफिस और EV सबके लिए सोलर पावर का इस्तेमाल कर, हर साल बचा रहे 2 लाख रुपये

Exit mobile version