सफलनामा STAGE का! कहानी 3 युवाओं की जिन्होंने 40 करोड़ की कंपनी खोकर भी नहीं मानी हार

STAGE स्थानीय बोलियों वाला अपनी तरह का पहला OTT प्लेटफॉर्म है और इसके ज़रिए हरियाणा व राजस्थान में 2,000 से अधिक स्थानीय कलाकारों को रोज़गार मिला है।

Stage founders

रातों-रात 40 करोड़ रुपये की राजस्व कंपनी को खो देने के बाद भी हरियाणा के रहनेवाले दो भाइयों विनय व प्रवीण सिंघल और उनके दोस्त शशांक ने हार नहीं मानी। उन्होंने STAGE नाम एक नई शुरुआत की, शार्क टैंक इंडिया 2 में पहुंचे और फंडिंग भी हासिल की।

जी हां! यह कहानी है 3 युवा आंत्रप्रेन्योर्स की, यह कहानी है STAGE की, जिसकी शुरुआत हुई एक असफलता के बाद।दरअसल, विनय सिंघल, प्रवीण सिंघल और शशांक वैष्णव ने साथ मिलकर साल 2014 में एक वायरल कंटेंट कंपनी WittyFeed की शुरुआत की थी, लेकिन 2019 में यह कंपनी अचानक बंद कर दी गई।

अपनी कंपनी को खोने के दुःख में वे वापस गांव की ओर लौट आए। यहां उन्होंने गांव के लोगों की परेशानी को समझा और तब उन्हें एहसास हुआ कि भारत में लगभग 40 OTT प्लेटफॉर्म्स हैं, लेकिन एक भी ऐसा नहीं, जो हरयाणवीं, मैथिली, भोजपुरी, अवधी जैसी लोकल भाषाओं से जुड़ी कहानियां और किस्से दिखाता हो। बस तभी, विनय ने शशांक और प्रवीण के साथ मिलकर STAGE की शुरुआत की।

STAGE
STAGE

क्या क्या मिलता है STAGE पर?

2019 में STAGE की शुरुआत सिर्फ हरयाणवीं भाषा के साथ हुई थी। लेकिन 2022 में इसमें राजस्थान की लोकल भाषाओं को भी जोड़ा गया। STAGE पर लोकल भाषाओं में वेब सीरीज़, मूवीज़, शॉर्ट फिल्म्स के साथ-साथ स्टैंड-अप कॉमेडी, कविताएं और कहानियां भी मौजूद हैं।

4 जनवरी 2023 को STAGE ने अपनी पहली बड़ी राजस्थानी वेब सीरीज़ 'सरपंच' का ट्रेलर रिलीज़ किया और अब तक इस ऐप को Play Store से 1 मिलियन से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

अब हरियाणा के पास अपनी खुद की फिल्म इंडस्ट्री भी है, जिसका नाम है 'हैरीवुड (Harrywood)'। Stage के संस्थापक विनय, शशांक और प्रवीण अपने इस अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ हाल ही में शार्क टैंक 2 पहुंचे और 1.5 करोड़ की फंडिंग भी हासिल की।

यह भी देखेंः सफलनामा! एक इंजीनियर, जिसने कबाड़ से खड़ा किया करोड़ों का बिज़नेस

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe