Site icon The Better India – Hindi

Summer Flowering Plants: गर्मियों में भी फूलों से भरे रहेंगे ये 5 पौधे

रंग-बिरंगे फूल किसे पसंद नहीं होते हैं। खिले-खिले खूबसूरत फूलों को देखकर किसी का भी मन खुश हो जाता है। इसलिए चाहे किसी का बड़ा बागान हो या छोटी सी बालकनी गार्डन, हर कोई उसमें फूलों के पौधे लगाना ज़रूर पसंद करता है। लेकिन, इनमें से ज़्यादातर पौधों में फूल सिर्फ सर्दियों में आते हैं और गर्मियों में हमारी बगिया सूनी पड़ जाती है। पर, लखनऊ के रहने वाले गार्डनिंग एक्सपर्ट अंकित बाजपेई कहते हैं कि मौसमी फूलों के बहुत से पौधे होते हैं, जिनमें से कुछ में में गर्मियों में भी फूल आते हैं। ये होते हैं Summer Flowering Plants!

आज हम आपको पांच ऐसे Summer Flowering Plants के बारे में बताएँगे, जो गर्मी के मौसम में भी फूलों से भरे होते हैं।  

1. बेला (Bela):

बेला को अरेबियन जैस्मिन भी कहते हैं। यह Summer Flowering Plants में से एक है। आप इसे कटिंग से लगा सकते हैं। इसकी कटिंग लेते समय ध्यान रखें कि कटिंग बहुत ज्यादा मोटी न हो और हरे रंग की हो। 

अंकित कहते हैं कि बेलाके पौधे को लगाने का सबसे सही समय, बारिश का मौसम होता है। अगर आपके इलाके का तापमान 30 से 35 डिग्री तक है, तब भी आप बेला के पौधे को लगा सकते हैं। यहां देखें वीडियो

2. बोगनविलिया (bougainvillea):

Summer Flowering Plants में दूसरा नाम आता है बोगनविलिया का, जिसके फूल कई रंगों के होते हैं। आपको अपने आसपास किसी न किसी रंग के बोगनविलिया के फूलों के पौधे दिख ही जाएंगे। तो देर किस बात की, किसी पौधे से आप अपने घर में लगाने के लिए दो-तीन कटिंग ले आइये। क्योंकि, बोगनविलिया के पौधों को कटिंग से लगाना बहुत ही आसान है। आप बोगनविलिया लगाते समय अपने इलाके के तापमान का ध्यान जरूर रखें। अगर आपके यहां 35 डिग्री तक तापमान रहता है, तब भी आप बोगनविलिया लगा सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी कटिंग को लगाने का सबसे अच्छा मौसम मानसून होता है। 

अंकित कहते हैं, “कटिंग लगाते समय ‘रूट ड्राई पाउडर’ का इस्तेमाल करना सही रहता है। लेकिन, अगर आपके पास यह उपलब्ध न हो, तब भी आप सीधे कटिंग लगा सकते हैं। क्योंकि इसके बिना भी कटिंग लगाई जा सकती है।” 

यहां देखें वीडियो

3. पोर्टुलाका (Portulaca):

Summer Flowering Plants की श्रेणी में आने वाले इस पौधे को कई जगह मोस रोज और गुल-ए-शमा भी कहते हैं। इसमें अलग-अलग रंग के बहुत ही खूबसूरत फूल आते हैं। आप अपने आसपास कहीं पर उपलब्ध पोर्टुलाका के पौधों से कुछ कटिंग ले आएं और अपने घर में लगाएं। 

यहां देखें वीडियो

4. सूरजमुखी (Sunflower):

बात Summer Flowering Plants की हो और सूरज के सबसे करीबी फूल की न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। सूरजमुखी के फूल दिखने में जितने खूबसूरत और आकर्षक होते हैं, उतने ही ज्यादा समय तक ये खिले रहते हैं। आप सूरजमुखी का पौधा अपने घर में बीजों से लगा सकते हैं। सबसे पहले, आप किसी नर्सरी या बीज भंडार की दूकान से सूरजमुखी के बीज खरीद लें। आप अगर चाहें तो सूरजमुखी के बीजों को सीधा गमलों में लगा सकते हैं या फिर पहले इनकी ‘सीडलिंग/पौधे’ तैयार कर सकते हैं। 

यहां देखे वीडियो

5. कॉसमॉस ऑरेंज (Cosmos Orange):

आज का आखिरी Summer Flowering Plant है कॉसमॉस ऑरेंज। इसके पौधे को भी आप बीज से लगा सकते हैं। आप ये बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं या अपने आसपास किसी बीज स्टोर से खरीद सकते हैं। 

यहां देखें वीडियो

अंकित कहते हैं कि फूलों के पौधों को नियमित पानी और महीने में एक-दो बार खाद की जरूरत होती है। खाद के लिए, आप तरल खाद का इस्तेमाल करें। जैसे- आप केले और प्याज के छिलकों को दो-तीन हफ्तों तक पानी में भिगोकर रख सकते हैं। फिर इस घोल को और अधिक पानी में मिलाकर पौधों को दे सकते हैं। इन्हें कीटों से बचाने के लिए, आप चाहें तो नीम के तेल को पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं या फिर पानी में बेकिंग पाउडर मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं। फूलों के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है, इसलिए आपके घर में जिस जगह अच्छी धूप आती हो, वहां पर पेड़-पौधे लगाएं। 

तो देर किस बात की, आज से ही शुरू कर दें अपने घर में फूलों की बगिया लगाने की तैयारी। 

हैपी गार्डनिंग। 

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें: मई के महीने में उगा सकते हैं ये सब्ज़ियां

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version