Site icon The Better India – Hindi

KVK Recruitment 2022: कृषि क्षेत्र में काम करने व प्रति माह 1,77,500 तक कमाने का बड़ा मौका

KVK Recruitment 2022

KVK Recruitment 2022- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित, के.एच.पटिल कृषि विज्ञान केंद्र, हुलकोटी, गडग जिला, कर्नाटक राज्य में प्लानिंग स्कीम के तहत, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद विवरण व योग्यता

आयु सीमा

वेतनमान व ग्रेड पे

KVK Recruitment 2022 की चयन प्रक्रिया

KVK Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?

आवश्यक दस्तावेज़

नोटः सहायक दस्तावेज़, जैसे- जन्म तिथि का प्रमाण, आयु में छूट का दावा करने का प्रमाण, आवश्यक योग्यता का प्रमाण, डिमांड ड्राफ्ट, और अंतिम तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों को बिना किसी सूचना के खारिज कर दिया जाएगा और इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः 800 पेड़ों के बीच किसान भाईयों ने बनाया इको फ्रेंडली फार्म स्टे, वह भी एक भी डाली काटे बिना

Exit mobile version