Site icon The Better India – Hindi

ISRO Free Online Course: स्पेस टेक्नोलॉजी पर, इसरो से करें 5 दिन का फ्री कोर्स

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) शिक्षकों के लिए पांच दिन का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स लॉन्च कर रहा है। यह कोर्स अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (space technology) पर आधारित है।

कोर्स के बारे में जरूरी बातें:

Source: ISRO/ Twitter.

क्या-क्या पढ़ाया जाएगा: 

इसरो के इस कोर्स के दौरान इन चीजों की होगी जरूरत: 

डिवाइस/उपकरण: डेस्कटॉप कंप्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल 

ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज (Windows), मैकिनटोश (Macintosh), लिनक्स (Linux), एंड्रॉइड (Android) या आइओएस (IoS)

वेब ब्राउज़र: गूगल क्रोम (Google Chrome), फायरफॉक्स (Firefox), माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) या सफारी (Safari)

इंटरनेट स्पीड: 2 एमबीपीएस या 3जी या इससे ज्यादा कनेक्टिविटी 

यहां पर लें कोर्स:  https://eclass.iirs.gov.in

यहां करें संपर्क: 

अगर कोई संदेह या प्रश्न हो तो कृप्या निम्नलिखित पते पर आईआईआरएस डिस्टेंस लर्निंग सेंटर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग से संपर्क करें:

इसरो देहरादून ईमेल: dlp@iirs.gov.in

आईआईआरएस डिस्टेंस लर्निंग सेंटर का नंबर: +91-135-2524130

दफ्तर का नंबर: +91- 135-252-4354

वेब सपोर्ट के लिए: +91-135-252-4120

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

मूल लेख: विद्या राजा 

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें: Free Online Course: इसरो ने लॉन्च किया 12 दिन का फ्री-कोर्स, आज ही करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version