Site icon The Better India – Hindi

छुट्टियों पर जा रहे हैं तो कैसे दें पौधों को पानी और कैसे करें देखभाल, जानिए आसान तरीके

How To Water Plants

हम सभी छुट्टियां बिताने अक्सर घर से दूर जाते हैं। ऐसे में, बागवानी करने वाले लोगों के मन में, अपने पौधों को पानी न देने की चिंता बनी रहती है। एक-दो दिन की बात हो तो लोग ज्यादा नहीं सोचते हैं। लेकिन, अगर हफ्ते-दस दिन के लिए कहीं जाना पड़े तो आपको सोचना पड़ता है कि पौधों के लिए पानी (How To Water Plants) का इंतजाम कैसे किया जाए? आज हम आपको एक ऐसी गार्डनिंग एक्सपर्ट से रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं, जो आपको इन समस्याओं के समाधान के लिए कुछ आसान टिप्स बताने वाली हैं। 

महाराष्ट्र में ठाणे की रहने वाली 37 वर्षीया एनेट मैथ्यू, लगभग आठ सालों से अपने घर में बागवानी कर रही हैं। उनके यहाँ अलग-अलग किस्म के लगभग 300 पेड़-पौधे हैं। इस काम में, परिवार के अन्य सदस्य भी उनका हाथ बंटाते हैं। इसके साथ ही, वह ‘गीक्स ऑफ़ ग्रीन‘ नाम से अपना गार्डनिंग यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।

मैथ्यू ने द बेटर इंडिया को बताया, “मेरी माँ और सास, दोनों को ही पेड़-पौधों से खास लगाव है। वे दोनों ही घर में पेड़-पौधे लगाती हैं। लेकिन, पहले मुझे बागवानी का कोई शौक नहीं था। शादी के बाद, अब से लगभग सात-आठ साल पहले, मैं अपने परिवार के साथ मसूरी गई थी। वहां एक रिश्तेदार के घर में मैंने बहुत ही खूबसूरत और अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे देखे। उनके बगीचे से मुझे इतना प्यार हो गया कि मैंने भी अपने घर में पौधे लगाने का मन बना लिया और वहां से लगभग 40 सक्युलेंट पौधे लेकर लौटीं।”

एनेट मैथ्यू

हालांकि, शुरुआत में उन्हें जो भी पौधा खूबसूरत दिखता था, वह उसे अपने गार्डन में लगा देती थीं। लेकिन, जैसे-जैसे गार्डनिंग में उनक रूचि बढ़ी तो उन्होंने जाना कि उन्हें अपने घर के हिसाब से, पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि उनका कोई भी पौधा खराब न हो। 

वह बताती हैं, “मैंने हर तरह के पेड़-पौधे लगाने की कोशिश की लेकिन, कुछ सब्जियों के पौधे पनप नहीं सके। क्योंकि, उन्हें अच्छी धूप की जरूरत होती है और मेरे घर में धूप बहुत ही सीमित समय के लिए आती है। इसलिए, मैंने तय किया कि मैं अपने घर के हिसाब से पौधे लगाऊंगी।” 

साल 2018 में, उन्होंने अपने गार्डनिंग यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। हालांकि दो-चार वीडियो के बाद, उन्होंने लगभग आठ महीनों तक इस पर कुछ पोस्ट नहीं किया। क्योंकि, उस वक्त उन पर अपने छोटे बच्चों की जिम्मेदारी थी। लेकिन, एक दिन उन्होंने देखा कि उनकी एक वीडियो पर, लोगों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिर से एक बार कोशिश करने के बारे में सोचा और आज उनके चैनल के 60 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 

आज द बेटर इंडिया के माध्यम से वह बता रहीं हैं कि अगर आपको छुट्टियों पर, कभी अपने घर और गार्डन से दूर जाना पड़े तो आप अपने पौधों के लिए पानी की व्यवस्था कैसे कर सकते हैं। मैथ्यू कहती हैं, “सबसे अच्छा हो, अगर आप अपने आसपास कोई ऐसा दोस्त या साथी बनाएं, जो आपकी तरह ही पेड़-पौधों से लगाव रखता हो। जो आपके न होने पर आपके गार्डन की देखभाल कर सके और जरूरत पड़ने पर, आप उनकी मदद कर सकें। इसलिए, हमेशा अपने आसपास के लोगों से मिलजुल कर रहें और बागवानी के लिए प्रेरित करते रहें।” 

छुट्टियों पर जाने से पहले अच्छी तरह से दें पौधों को पानी

इसके अलावा, उन्होंने और भी कई #DIY टिप्स साझा की हैं, जिनसे पौधों के लिए पानी की व्यवस्था की जा सकती है:

1. बनाएं कोई पौधा-प्रेमी दोस्त: 

मैथ्यू कहती हैं कि अगर आपकी गैरमौजूदगी में, कोई आपके पौधों को पानी दे सकता है तो उसके लिए, इस काम को आसान बनाने की कोशिश करें। 

2. #DIY वाटरिंग सिस्टम

बोतल को उल्टा करके लगाएं

रस्सी की मदद से दें पौधों को पानी

3. पॉटिंग मिक्स में करें बदलाव

*मैथ्यू कहती हैं कि अगर आपने अपने पौधों के लिए ऐसी मिट्टी बनाई हुई है, जिसमें से पानी बहुत जल्दी निकल जाता है तो आप मिट्टी में बदलाव करें। ऐसी मिट्टी बनाएं, जिसमें पानी को सोखने की क्षमता ज्यादा हो। इसके लिए, आप सभी गमलों की मिट्टी में कोकोपीट मिला सकते हैं। कोकोपीट मिलाने के बाद, पौधों को अच्छी तरह से पानी दें और इन्हें छांव में रख दें ताकि ज्यादा से ज्यादा दिनों तक नमी बनी रहे। 

*पौधों में नमीं बनाये रखने का एक अच्छा तरीका है मल्चिंग। इसके लिए, आप सभी गमलों में पौधों को अच्छी तरह से पानी दें और फिर सभी गमलों में पौधों के चारों तरफ, सूखे पत्ते, घास-फूस या कोई गीला कपड़ा रख दें। इससे गमलों की मिट्टी में, लंबे समय के लिए नमीं बनी रहेगी और बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

4. रेडीमेड सिस्टम

Rep Image (Source)

मैथ्यू बताती हैं कि अमेज़न जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर, पौधों को पानी देने के लिए बहुत से ‘रेडीमेड सिस्टम’ उपलब्ध हैं, जिनसे आपको खुद पौधों को बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती। जैसे कि टाइमर के साथ आने वाला ड्रिप इरिगेशन सिस्टम। इस सिस्टम को लगाने के लिए, आपको एक बार की लागत और अपना कुछ समय खर्च करना पड़ेगा। लेकिन फिर, आप अपने हिसाब से पौधों को पानी देने का समय निश्चित कर सकते हैं। टाइमर की मदद से पौधों को अपने आप, समय-समय पर पानी मिलता रहेगा। 

अगर आपको ज्यादा समय के लिए बाहर जाना पड़ता है तो आप एक बार की लागत लगाकर, अपने गार्डन के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का सेटअप भी कर सकते हैं। 

तो देर किस बात की, आज ही आजमा कर देखिए इन तरीकों को। 

अधिक जानकारी के लिए आप मैथ्यू का यह वीडियो भी देख सकते हैं!

हैपी गार्डनिंग!

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: Grow Air Plant: इस तरह से उगाएं घर में एयर प्लांट और करें देखभाल

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

How To Water Plants How To Water Plants How To Water Plants How To Water Plants How To Water Plants How To Water Plants How To Water Plants How To Water Plants

Exit mobile version