Site icon The Better India – Hindi

फिटनेस से लेकर स्ट्रेस तक, गुणों की खान है ‘लौकी’, जानिए हेल्थ बेनिफिट और रेसिपी

स्वास्थ्य के नजरिए से हरी सब्जियां खाना बहुत ही उत्तम माना जाता है। हरी सब्जियों में बात अगर लौकी की करें, तो यह आसानी से हर जगह मिल जाती है। साथ ही, बजट के हिसाब से लौकी काफी किफायती भी है। अलग-अलग आकार में उगने वाली लौकी को कई जगहों पर दूधी, घीया, तो कई जगह कद्दू भी कहा जाता है। लोग अगर चाहें, तो इसे आसानी से अपने घर में भी उगा भी सकते हैं। वैसे तो अक्सर बच्चे लौकी खाने से बचते हैं. लेकिन लौकी न सिर्फ बच्चों बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है।

लौकी के फायदे जानने के लिए द बेटर इंडिया ने डायटीशियन, रचना अग्रवाल से बात की। हरियाणा के सिरसा में मेट्रो डाइट क्लीनिक चलाने वाली रचना अग्रवाल ने ‘न्यूट्रिशनल साइंसेज’ में एमएससी की है। खुद का क्लीनिक शुरू करने से पहले वह कई अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से भी जुड़ीं रहीं। 

रचना कहती हैं, “पिछले कुछ समय से, लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हुए हैं। इसके लिए वे अपने खाने-पीने पर भी ध्यान दे रहे हैं। स्वस्थ और फिट रहने की चाह में मेरे पास जो भी व्यक्ति आता है, उसे मैं हमेशा एक संतुलित आहार लेने की सलाह देती हूँ। और इस संतुलित आहार में लौकी को शामिल करना बहुत ही अच्छा है क्योंकि लौकी बहुत ही फायदेमंद सब्जी है।” 

डायटीशियन रचना अग्रवाल

रचना का कहना है कि लौकी उन सब्जियों में से एक है, जिनमें बहुत ही कम फैट और कैलोरी होती है। अगर आप 100 ग्राम लौकी ले रहे हैं तो इसमें 12-15 ग्राम कैलोरी होती है। इसलिए अगर कोई वजन कम करना चाहता है तो वे भी लौकी को अपने आहार में शामिल करें। 

लौकी के फायदे

रचना कहती हैं, लौकी में 95% से ज्यादा जलीय तत्व होते हैं और इसमें कोलेस्ट्रॉल और फैट्स की मात्रा बहुत कम होती है। इनके अलावा, लौकी फाइबर, विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, थायमिन और जिंक का भी अच्छा स्त्रोत है। वैसे तो आप किसी भी मौसम में लौकी खा सकते हैं, लेकिन गर्मियों में लौकी खाना बहुत ही अच्छा होता है, क्योंकि इसमें पानी की बहुत अधिक मात्रा है।

रचना आगे कहती हैं कि लौकी में ‘सेडेटिव’ गुण होते हैं, जिस कारण लौकी खाने से तनाव भी कम होता है और आपको नींद भी अच्छी आती है। इसलिए हर दिन न सही, लेकिन हफ्ते में तीन-चार बार लोगों को लौकी का सेवन करना चाहिए। लौकी को अपने आहार में शामिल करना बहुत ही आसान है, क्योंकि लौकी से कई तरह के व्यंजन बनते हैं, जैसे जूस, सब्जी, कोफ्ते, हलवा, बर्फी और खीर आदि। हालांकि, आप जो भी चीज खाएं, समय से खाए जैसे जूस का सेवन सुबह करें और बहुत देर रात को खाने से बचें। 

लौकी से बना सकते हैं ये व्यंजन 

लौकी चने की दाल (प्रतीकात्मक)

लोगों को अक्सर लौकी की सादा सब्जी कम पसंद आती है। लेकिन अगर लौकी को चने की दाल मिला कर बनाया जाये तो वह अधिक स्वादिष्ट बनती है। इसे बनाने के लिए आपको लौकी (300 ग्राम), चने की दाल (50 ग्राम/ 1/4 कप), दो टमाटर – एक हरी मिर्च, एक चम्मच अदरक का पेस्ट, एक या दो टेबल स्पून तेल या घी, एक पिंच हींग, जरूरत के हिसाब से जीरा, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक (स्वादानुसार) और बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया। 

विधि: 

लौकी की बरफी (प्रतीकात्मक)

घर पर लौकी की बरफी बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप एक किलो लौकी, आधा कप घी, 250 ग्राम चीनी, 250 ग्राम मावा, 10-15 काजू के टुकड़े, एक चम्मच पिस्ता पाउडर और एक चम्मच इलायची पाउडर ले लीजिए। 

विधि: 

हालांकि, हमेशा कोशिश करें कि आप ताजा और जैविक लौकी खरीदें। लौकी को इस्तेमाल करने से पहले, खासकर कि जूस बनाने से पहले चेक कर लें कि यह कड़वी तो नहीं है। क्योंकि कड़वी लौकी नुकसानदायक हो सकती है इसलिए इसका सेवन न करें। वैसे तो लौकी सभी के लिए अच्छी होती है लेकिन अगर किसी को लौकी खाने के बाद किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: एक्सपर्ट से सीखें, केले के छिलके से बेहतरीन खाद बनाना

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version