Site icon The Better India – Hindi

Free Online Course: इसरो ने लॉन्च किया 12 दिन का फ्री-कोर्स, आज ही करें आवेदन

‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने पुरातत्व अध्ययन के लिए भू-स्थानिक तकनीक (Geospatial Technology for Archaeological Studies) पर, 12 दिनों के मुफ्त ऑनलाइन कोर्स (Free Course by ISRO) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स को ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के आउटरीच प्रोग्राम के तहत पेश किया जा रहा है। 

इन बातों का रखें ध्यान

प्रतीकात्मक तस्वीर

इस ऑनलाइन कोर्स से आप क्या सीखेंगे:

कौन कर सकता है आवेदन

इस पाठ्यक्रम को केंद्र, राज्य सरकार, निजी संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों के ‘हाइड्रो-मिटियोरोलॉजिकल’ आधारित क्षेत्रीय और राष्ट्रीय परियोजनाओं से जुड़े पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा, ‘डिजास्टर रिस्क रिडक्शन’ गतिविधियों से जुड़े अनुसंधान / काम करने वाले छात्र और शोधकर्ता भी आवेदन कर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन:

इस कोर्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक प्रतिभागी, यहां क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर वह कोर्स चुन सकते हैं, जिसमें वे भाग लेना चाहते हैं। इस कोर्स की कोई फीस नहीं है। 

इस कोर्स के लिए प्रतिभागियों को बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी

क्लासरूम ट्रेनिंग के लिए होगी इनकी जरूरत:

अगर आपको कोई सवाल या संदेह है तो आप dlp@iirs.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

मूल लेख: विद्या राजा 

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें: प्लाज़्मा डोनेशन से जुड़े हर सवाल का जवाब दे रहे हैं एक्सपर्ट डॉक्टर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version