Powered by

Home Jobs Uttarakhand Metro: उत्तराखंड मेट्रो के लिए हो रही हैं भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

Uttarakhand Metro: उत्तराखंड मेट्रो के लिए हो रही हैं भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

उत्तराखंड मेट्रो के लिए असिस्टेंट मैनेजर, पीआरओ, जेई, लीगल असिस्टेंट, सर्वेयर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं!

New Update
Uttarakhand Metro: उत्तराखंड मेट्रो के लिए हो रही हैं भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

उत्तराखंड सरकार ने साल 2024 तक हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो (Uttarakhand Metro) रेल चलाने की योजना तैयार की है। इसके लिए अब विभिन्न पदों पर भर्तियाँ भी होने लगीं हैं। उत्तराखंड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

इस भर्ती विज्ञापन के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर, पीआरओ, जेई, लीगल असिस्टेंट, सर्वेयर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट, ukmrc.org पर उपलब्ध कराए गए एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।

Uttarakhand Metro
Rep Image

इन पदों पर करें आवेदन:

1. जनरल मैनेजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल)
पदों की संख्या : 3
शैक्षिक योग्यता: B.E/B Tech. (Civil/Electrical)

2. मैनेजर / आर्किटेक्ट
पदों की संख्या : 1
शैक्षिक योग्यता: आर्किटेक्चर में ग्रैजुएशन

3. पीआरओ
पदों की संख्या : 1
शैक्षिक योग्यता: PG/PGDMC/Masters in Mass Communication/Journalism

4. असिस्टेंट मैनेजर (ऐडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, सिविल)
पदों की संख्या: 3
शैक्षिक योग्यता: MBA/ MBA in Finance and B.E./B.Tech in Civil

5. ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट
पदों की संख्या: 2
शैक्षिक योग्यता: ग्रैजुएशन या पोस्ट-ग्रैजुएशन (HRM)

6. जूनियर इंजीनियर (सिविल, एसएण्डटी)
पदों की संख्या: 2
शैक्षिक योग्यता: Engineering Diploma in Civil Engineering/ Electronics/Electronics & Communication

7. लीगल असिस्टेंट
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: Bachelor of Law (LLB)

8. ड्राफ्ट्समैन
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: Diploma in Civil Engineering

9. सर्वेयर
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: ITI/Diploma in AutoCAD in Civil Engineering

अन्य सभी जानकारियों के लिए पूरा विज्ञापन पढ़ें:https://static-cdn.publive.online/hindi-betterindia/media/pdf_files/pdfsAdvertisement For website.pdf

आवेदन करने इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड मेट्रो (Uttarakhand Metro) की ऑफिसियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म में सभी विवरणों को भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की प्रतियों के साथ 14 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक इस पता पर जमा कराएं –

कंपनी सेक्रेट्री, उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UKMRC),
फोर्थ फ्लोर, एससीआई टावर, महिंद्रा शोरूम के सामने, हरिद्वार बाइपास रोड, अजबपुर, देहरादून – 248121, उत्तराखंड।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि सभी दिशा निर्देश पढ़कर ही आवेदन पत्र भरें और फिर समय से पोस्ट करें!

यह भी पढ़ें: BEL Recruitment 2020: इंजीनियरिंग समेत कई पदों के लिए 131 रिक्तियाँ जारी, जल्द करें आवेदन

संपादन: जी. एन. झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।