Site icon The Better India – Hindi

UPPSC Recruitment 2021: कई पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

UPPSC Recruitment 2021

प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। UPPSC Recruitment 2021 के लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुका है।

UPPSC Recruitment 2021 के तहत, अलग-अलग विभागों में 129 पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए 4 जून 2021 से Online Application शुरू हो चुके हैं, जिसके बाद अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

इन विभागों में है वैकेन्सीः


⦁ हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट
⦁ ट्रेनिंग डिवीजन स्टेट प्लानिंग इंस्टीट्यूट
⦁ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिसटिक्स डिवीजन
⦁ सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट
⦁ मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट
⦁ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज
⦁ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट
⦁ डायरेक्टरेट ऑफ नेशनल कैडेट कॉर्प्स
⦁ उत्तर प्रदेश आयुष डिपार्टमेंट

UPPSC Recruitment 2021 के लिए योग्यता व आयु सीमा

संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर एप्लिकेशन के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तक होनी चाहिए।

Uttar Pradesh Public Service Commission

UPPSC Recruitment 2021 की अंतिम तिथि व आवेदन शुल्क

अलग-अलग विभागों के कुल 129 पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2021 है और फॉर्म कंप्लीट करके 5 जुलाई 2021 तक सबमिट करना होगा। जनरल और OBC अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये, SC-ST कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये व दिव्यांगों के लिए ये शुल्क 25 रुपये है।

UPPSC Recruitment 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए योग्य कैंडिडेट UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाएं, यहां होम पेज पर आवेदन के लिंक पर क्लिक करके आप फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही, यहां आपको Application की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

कब होंगी UPPSC Recruitment 2021 की परिक्षाएं?

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है।
हालाँकि, आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मूल परीक्षा कैलेंडर 15 जनवरी 2021 को ही जारी कर दिया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण अप्रैल-जून 2021 के बीच होनेवाली इस भर्ती परीक्षा को आयोग आयोजित नहीं कर सका और अब नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

UPPSC Exam Calendar 2021:
Name of the examDate of exam
Unani Medical Officer (Screening) Exam-201825/Jul/2021
Combined State Agricultural Services (Prelims) Exam-202001/Aug/2021
Combined State/Upper Subordinate Services (Prelims) 202124/Oct/2021
ACF/RFO Prelims exam 24/Oct/2021
State Agriculture Services Mains Exam 202026/Nov/2021, onwards
Review Officer/ Assistant Review Officer Prelims 202105/Dec/2021
Combined State/Upper Subordinate Services (Main) 202128/Jan/2022
ACF/RFO mains 202107Mar/2022, onwards
Review Officer/ Assistant Review Officer Mains 202110/Apr/2022, onwards

यह भी पढ़ें – ISRO Free Online Course: स्पेस टेक्नोलॉजी पर, इसरो से करें 5 दिन का फ्री कोर्स


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version