ISRO Free Online Course: स्पेस टेक्नोलॉजी पर, इसरो से करें 5 दिन का फ्री कोर्स

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) स्पेस टेक्नोलॉजी पर, शिक्षकों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स लॉन्च कर रहा है, जो 31 मई से 4 जून तक आयोजित किया जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) शिक्षकों के लिए पांच दिन का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स लॉन्च कर रहा है। यह कोर्स अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (space technology) पर आधारित है।

कोर्स के बारे में जरूरी बातें:

  • कोर्स का नाम ‘अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोग’ (Space Technology and Applications) है। 
  • यह कोर्स 31 मई 2021 से 4 जून 2021 तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
  • अगर आप यह ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो 5 मई 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
  • सीटों की संख्या सीमित है, इसलिए पंजीकरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा।
  • इस कोर्स का उद्देश्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और इसके विभिन्न अनुप्रयोगों के उपयोग के बारे में शिक्षकों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।
  • नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • विज्ञान, गणित या भूगोल पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए यह कोर्स काफी फायदेमंद रहेगा। 
  • किसी भी शैक्षिक बोर्ड के अंतर्गत पढ़ाने वाले शिक्षक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • जिन प्रतिभागियों की अनुपस्थिति 70% होगी, उन्हें ही कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

ISRO Launched Free Course
Source: ISRO/ Twitter.

क्या-क्या पढ़ाया जाएगा: 

  • अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भारतीय अंतरिक्ष प्रोग्राम (Space Technology & Indian Space Programme)
  • उपग्रह संचार और नेविगेशन तकनीक और इसके अनुप्रयोग (Satellite communication & navigation technology and its applications)
  • उपग्रह मौसम विज्ञान और मौसम अनुप्रयोग (Satellite Meteorology and Weather applications)
  • ग्रह संबंधी विज्ञान (Planetary Science)
  • खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान (Astronomy and Space Science)
  • उपग्रह आधारित पृथ्वी अवलोकन और रिमोट सेंसिंग तकनीक (Satellite based Earth observations & Remote Sensing Technology)
  • शासन में रिमोट सेंसिंग अनुप्रयोग (Remote Sensing Applications in Governance)

इसरो के इस कोर्स के दौरान इन चीजों की होगी जरूरत: 

डिवाइस/उपकरण: डेस्कटॉप कंप्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल 

ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज (Windows), मैकिनटोश (Macintosh), लिनक्स (Linux), एंड्रॉइड (Android) या आइओएस (IoS)

वेब ब्राउज़र: गूगल क्रोम (Google Chrome), फायरफॉक्स (Firefox), माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) या सफारी (Safari)

इंटरनेट स्पीड: 2 एमबीपीएस या 3जी या इससे ज्यादा कनेक्टिविटी 

यहां पर लें कोर्स:  https://eclass.iirs.gov.in

यहां करें संपर्क: 

अगर कोई संदेह या प्रश्न हो तो कृप्या निम्नलिखित पते पर आईआईआरएस डिस्टेंस लर्निंग सेंटर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग से संपर्क करें:

इसरो देहरादून ईमेल: dlp@iirs.gov.in

आईआईआरएस डिस्टेंस लर्निंग सेंटर का नंबर: +91-135-2524130

दफ्तर का नंबर: +91- 135-252-4354

वेब सपोर्ट के लिए: +91-135-252-4120

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

मूल लेख: विद्या राजा 

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें: Free Online Course: इसरो ने लॉन्च किया 12 दिन का फ्री-कोर्स, आज ही करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X