Powered by

Home Jobs OIL India Recruitment 2020 : 12वीं पास के लिए निकली भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

OIL India Recruitment 2020 : 12वीं पास के लिए निकली भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतन 16,000 - 34,000 रुपये होगा!

New Update
OIL India Recruitment 2020 : 12वीं पास के लिए निकली भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) नवरत्न पब्लिक सेक्टर ने ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, https://oil-india.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 सितंबर, 2020

पद का नाम: ऑपरेटर- I (HMV), ग्रेड- VII

पदों की संख्या: 36 पद

वेतनमान प्रति माह: 16,000 - 34,000 रूपये

Oil India Recruitment 2020
Representative Picture

शैक्षिक योग्यता और अनुभव:

  • सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 उत्तीर्ण।
  • क्रेन, ट्रेलर, तेल क्षेत्र उपकरण और अन्य भारी वाहनों को चलाने के लिए न्यूनतम 03 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए छूट है)

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और भारी वाहन ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क: जनरल और ओबीसी : 200 रूपये। एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

पूरा विज्ञापन पढ़ें:https://oilindia.onlinereg.in/advt0120/Images/OIL%20Online%20Advertisement_Operator-I%20(HMV).pdf

कैसे कर सकते हैं आवेदन:https://oilindia.onlinereg.in/advt0120/Images/How%20to%20Apply.pdf

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें:https://oilindia.onlinereg.in/advt0120/frmprimaryreg.aspx#no-back-button

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि विज्ञापन अच्छे से पढ़ने के बाद ही जॉब के लिए आवेदन करें!


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Tags: Operator Post Oil India Limited Oil India Limited Jobs 2020 OIL India 2020 Oil India Limited Company oil Driver