Placeholder canvas

Railway Jobs 2020: ITI पास के लिए निकली अप्रेंटिस के 4499 पद, करें आवेदन

जानिए क्या है इन भर्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन करने की आखिरी तारीख!

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने कटिहार (Katihar (KIR)&
TDH workshop), अलीपुरद्वार (Alipurduar/APDJ), रंगिया (Rangiya/RNY), लुमडिंग एवं एसएण्डटी/वर्कशॉप (Lumding (LMG)& S&T/workshop), तिनसुकिया (Tinsukia/TSK), न्यूबोंगैनगांव वर्कशॉप (NewBongaigaon Workshop (NBQS) &EWS/BNGN), डिब्रूगढ़ (Dibrugarh Workshop/DBWS) स्थित कार्यालयों या वर्कशॉप में प्रशिक्षण के लिए 4499 अप्रेंटिस भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाला है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, https://nfr.indianrailways.gov.in/ पर अधिक जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन शुरु होने की तारीख: 16 अगस्त 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 15 सितंबर 2020

पद का नाम: अप्रेंटिस

पद संख्या: 4,499 पद

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) डिप्लोमा किया हो।

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2020 को कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इन ट्रेड्स के लिए होगी भर्ती:

  • मशीनिस्ट (Machinist)
  • वेल्डर (Welder)
  • फिटर (Fitter)
  • डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic)
  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
  • रेफ्रीजिरेटर और एसी मैकेनिक (Referigartor and AC Mechanic)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स (Electronics Mechanics)
  • लाइनमैन (Lineman)
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेन्टेनेन्स (Information Technology and Electronic System Maintainance)
  • मिस्त्री (Mason)
  • बढ़ई (Carpainter)
  • पेंटर (Painter)

जिस भी ट्रेड के लिए उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, ज़रूरी है कि उन्होंने उस ट्रेड में ITI डिप्लोमा किया हुआ हो।

चयन: उम्मीदवारों का चयन ट्रेड, यूनिट और कम्यूनिटी के अनुसार बनी योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट में मेरिट लिस्ट वांछित योग्यता परीक्षा (10वीं) के प्राप्तांकों एवं आईटीआई के अंकों के आधार पर बनायी जाएगी।

नोट: यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक एक बराबर होते हैं तो अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। यदि जन्म-तिथि भी समान रहती है तो जिस उम्मीदवार ने 10वीं की परीक्षा पहले उत्तीर्ण की होगी उसे मेरिट लिस्ट में पहले स्थान दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप विज्ञापन यहाँ पढ़ सकते हैं: https://nfr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1597317634676-Act%20App%20Notification%20Final.pdf

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: http://rrcnfr.co.in/

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवदेन शुल्क नहीं देना है।


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X