Powered by

Home Jobs Navodaya Vidyalaya Jobs 2020: TGT, PGT और अन्य पदों पर निकली 454 भर्तियाँ, करें आवेदन

Navodaya Vidyalaya Jobs 2020: TGT, PGT और अन्य पदों पर निकली 454 भर्तियाँ, करें आवेदन

जानिए कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन!

New Update
Navodaya Vidyalaya Jobs 2020: TGT, PGT और अन्य पदों पर निकली 454 भर्तियाँ, करें आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर जारी की है। NVS ने विभिन्न विषयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर (Faculty-cum-System Administrator) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर इन पदों पर जारी विज्ञापन और आवेदन करने के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि 11 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

Navodaya Vidyalaya jobs
Jawahar Navodaya Vidyalaya (Source)

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन:

1. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर/PGT: कुल 98 पद

विषय:

  • पीजीटी हिन्दी/PGT Hindi– 16 पद
  • पीजीटी अंग्रेजी/PGT English – 6 पद
  • पीजीटी गणित/PGT Maths – 10 पद
  • पीजीटी जीव विज्ञान/PGT Biology – 17 पद
  • पीजीटी रसायन विज्ञान/PGT Chemistry – 14 पद
  • पीजीटी भौतिक विज्ञान/PGT Physics – 14 पद
  • पीजीटी अर्थशास्त्र/PGT Economics – 3 पद
  • पीजीटी भूगोल/PGT Geography – 6 पद
  • पीजीटी इतिहास/PGT History – 10 पद
  • पीजीटी आईटी/PGT IT – 2 पद

2. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर/TGT - कुल 283 पद

विषय:

  • टीजीटी हिन्दी/TGT Hindi – 48 पद
  • टीजीटी अंग्रेजी/TGT English – 31 पद
  • टीजीटी गणित/TGT Maths – 48 पद
  • टीजीटी विज्ञान/TGT Science – 28 पद
  • टीजीटी सामाजिक अध्ययन/TGT Social Studies – 32 पद
  • टीजीटी मराठी/TGT Marathi – 08 पद
  • टीजीटी गुजराती/TGT Gujarati – 13 पद
  • टीजीटी आर्ट/TGT Art – 17 पद
  • टीजीटी संगीत/TGT Music – 13 पद
  • पीईटी (मेल)/PET (Male) – 20 पद
  • पीईटी (फीमेल)/PET (Female) – 13 पद
  • लाइब्रेरियन/Librarian – 12 पद

3. फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर/Faculty-cum-System-Administrator– 73 पद

प्रति माह वेतन:

  • पीजीटी पदों के लिए : नॉमर्ल स्टेशन पर 25750 रुपये प्रतिमाह, हार्ड स्टेशन पर 32500 रुपये प्रतिमाह
  • टीजीटी पदों के लिए : नॉमर्ल स्टेशन पर 26250 रुपये प्रतिमाह, हार्ड स्टेशन पर 31250 रुपये प्रतिमाह
  • फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर पद के लिए : नॉमर्ल स्टेशन पर 26250 रुपये प्रतिमाह, हार्ड स्टेशन पर 31250 रुपये प्रतिमाह

कैसे करें आवेदन:

आवेदन के लिए उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने सर्टिफिकेट्स के साथ [email protected] पर 11 सितंबर 2020 की शाम 5 बजे तक भेज दें। ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में आपको लिखना होगा कि आप किस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं।

PGT और TGT शिक्षकों की पदों का विज्ञापन पूरा पढ़ने के लिए और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके लिए यहाँ क्लिक करें!

Faculty-cum-system Administrator पदों का विज्ञापन और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके लिए यहाँ क्लिक करें!

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: Google से लेकर Microsoft तक, 10 वेबसाइट दे रहीं हैं मुफ्त में Online Course करने का मौका


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।