Powered by

Home Jobs राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में निकली 52 सरकारी नौकरियाँ, आज ही करें आवेदन

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में निकली 52 सरकारी नौकरियाँ, आज ही करें आवेदन

आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) में 52 पदों पर भर्तियाँ निकली हैं!

New Update
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में निकली 52 सरकारी नौकरियाँ, आज ही करें आवेदन

आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) ने सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) सहित कुल 52 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार National Institute of Ayurveda की ऑफिशियल वेबसाइट, nia.nic.in पर जाकर 17 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए करें आवेदन:

National Institute of Ayurveda
Rep Image

1. पद का नाम: एसोशिएट प्रोफेसर (कायाचिकित्सा)
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: आयुर्वेद में पोस्ट-ग्रैजुएट डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव (योग्यता के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए पूरा विज्ञापन पढ़ें)
आयु सीमा: 50 वर्ष से कम
वेतनमान: 78,800-2,09,200 रुपये प्रतिमाह

2. पद का नाम: लेक्चरर
पदों की संख्या: 8
शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषयों में पोस्ट-ग्रैजुएशन और रिसर्च क्षेत्र में अनुभव (योग्यता के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए पूरा विज्ञापन पढ़ें)
आयु सीमा: 40 वर्ष
वेतनमान: 56,100-1,77,500 रुपये प्रतिमाह

3. पद का नाम: म्यूजियम क्यूरेटर
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: बॉटनी विषय से बीएससी और 2 वर्ष का अनुभव
आयु सीमा: 35 वर्ष
वेतनमान: 35400-112400 रुपये प्रतिमाह

4. पद का नाम: फार्मासिस्ट
पदों की संख्या: 3
शैक्षिक योग्यता: 12वीं पास और आयुष नर्सिंग व फार्मेसी में तीन साल का डिप्लोमा
आयु सीमा: 30 वर्ष
वेतनमान: 29200-92300 रुपये प्रतिमाह

5. पद का नाम: कैटलॉगर
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: एसएससी और लाइब्रेरी साइंस में एक वर्ष का डिप्लोमा
आयु सीमा: 30 वर्ष
वेतनमान: 25500-81100 रुपये प्रतिमाह

6. पद का नाम: लोवर डिविजन क्लर्क
पदों की संख्या: 2
शैक्षिक योग्यता: 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए
आयु सीमा: 27 वर्ष
वेतनमान: 19900-63200 रुपये प्रतिमाह

7. पद का नाम: मल्टी टास्किंग स्टाफ
पदों की संख्या: 36
शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास
आयु सीमा: 25 वर्ष
वेतनमान: 18000-56900 रुपये प्रतिमाह

उम्मीदवार NIA भर्ती 2021 अधिसूचना में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर मांगे गये डॉक्यूमेंट्स और डिमांड ड्राफ्ट के साथ 17 फरवरी 2021 तक इस पते पर जमा कराएं –

डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद,
जोरावर सिंह गेट,
आमेर रोड,
जयपुर – 302002


पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें:
http://www.nia.nic.in/pdf/VACANCY-NOTIFICATIONNO1-2020FOR-TEACHING-ANDNON-TEACHING-POSTS.pdf

आवेदन करने से पहले उमीदवारों से अनुरोध है कि वह National Institute of Ayurveda की वेबसाइट पर पूरा विज्ञापन पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: Driverless Metro Train: दिल्ली मेट्रो की एक और उपलब्धि, शुरू हुई चालक रहित मेट्रो

संपादन - जी. एन झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।