DRDO DMRL Recruitment 2021: आईटीआई पास के लिए निकली 30 पदों पर भर्तियां

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) के लिए, आईटीआई अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

ITI Apprentice

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization) ने डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) के लिए, आईटीआई अपरेंटिस (ITI Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसकी भर्ती अधिसूचना के अनुसार कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, बुक बाइंडर सहित अन्य पद शामिल हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है। 

ITI Apprentice
Rep Image

इन ट्रेड के लिए निकले हैं पद:

1. फिटर: 06 पद 

2. टर्नर 02 पद 

3. मशीनिस्ट: 07 पद 

4. वेल्डर: 02 पद 

5. इलेक्ट्रीशियन: 04 पद 

6. इलेक्ट्रॉनिक्स: 01 पद 

7. बुक बाइंडर: 01 पद 

8. कंप्यूटर ऑपरेटर ऐंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 07 पद 

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों का www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकृत होना जरुरी है। अधिक जानकारी के  लिए यहां क्लिक करें!

समयावधि: ट्रेनिंग एक वर्ष के लिए होगी। 

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को विज्ञापन के साथ दिए एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर, मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी के साथ admin@dmrl.drdo.in पर ईमेल करना होगा। ईमेल करते समय सब्जेक्ट लाइन में- “Application for Apprentices- (Trade)” लिखना होगा। यहां ‘ट्रेड' की जगह उन्हें अपनी ट्रेड, जैसे- ‘फिटर' लिखना होगा। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.org पोर्टल पर जाकर भी इन पदों के लिए आवेदन करना होगा। 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आप आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें।

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: UPMRCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश मेट्रो में काम करने का मौका, करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

ITI Apprentice ITI Apprentice ITI Apprentice ITI Apprentice

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe