Powered by

Home Jobs ISRO Recruitment 202: 61 पदों पर होंगी इंजीनियर्स की भर्ती, करें आवेदन

ISRO Recruitment 202: 61 पदों पर होंगी इंजीनियर्स की भर्ती, करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSA) में रिक्त पदों को भरने के लिए इंजीनियरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं!

New Update
ISRO Recruitment 202: 61 पदों पर होंगी इंजीनियर्स की भर्ती, करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSA) में रिक्त पदों को भरने के लिए इंजीनियरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साइंटिस्ट/ इंजीनियर (एसडी) और साइंटिस्ट ( इंजीनियर एससी) पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

हालांकि, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पिछले साल इन रिक्तियों की घोषणा की थी, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर एक भूल-सुधार के माध्यम से, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अब 4 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। नोटिस के अनुसार, कोविड ​​-19 महामारी के कारण और बाद में लॉकडाउन के चलते चयन प्रक्रिया में काफी देर हो गई। अब, संगठन उन उम्मीदवारों को एक अवसर देना चाहता है जिन्होंने हाल ही में ज़रूरी विशिष्ट क्षेत्रों में स्नातक किया है।

इन पदों पर करें आवेदन:

Indian Space Research Organization
Rep Image

1. साइंटिस्ट/ इंजीनियर (एसडी)

पदों की संख्या: 19

शैक्षिक योग्यता: हर एक पद के लिए खास योग्यता के साथ-साथ बेसिक इंजीनियरिंग डिग्री अनिवार्य है। मांगी गई योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए विज्ञापन पढ़ें!

वेतनमान- 67,700 – 2,08,700 रुपए प्रतिमाह

2. साइंटिस्ट/ इंजीनियर (एससी)

पदों की संख्या: 42

शैक्षिक योग्यता: इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन या मास्टर्स। स्पेशलाइजेशन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें!

वेतनमान: 56,100- 1,77,500 रुपए प्रतिमाह

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://rmt.vssc.gov.in/RMT313C/applyV1.jsp

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://www.isro.gov.in/sites/default/files/advt_no.313_full_web_v2.pdf

आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2021 है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ें!

यह भी पढ़ें: BEL Recruitment 2020: इंजीनियरिंग समेत कई पदों के लिए 131 रिक्तियाँ जारी, जल्द करें आवेदन

संपादन - जी एन झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Indian Space Research Organization, Indian Space Research Organization, Indian Space Research Organization, ISRO Jobs, ISRO Recruitment 2020,