/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2020/10/IPC-Recruitment-2020-the-better-india.jpg)
इंडियन फार्माकोपिया कमीशन ने IPC Recruitment 2020 के तहत टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट/प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, एसोसिएट और रिसर्च साइंटिस्ट जैसे पदों के लिए 239 रिक्तियों को जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईपीसी भर्ती 2020 के बारे में विस्तार से यहाँ जानें-
आवेदन की अंतिम तिथि - 05 अक्टूबर 2020 ( शाम 5:30 बजे तक)
रिक्तियों की संख्या
कुल रिक्तियों की संख्या 239 है, जो इस प्रकार है:
- टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर फार्माकोपियल एसोसिएट) - 15
- टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट) - 145
- टेक्निकल असिस्टेंट / प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (जूनियर मातृत्व सहयोग) - 7
- टेक्निकल असिस्टेंट / प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर - 3
- फार्माकोपियाल एसोसिएट - 15
- फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट - 40
- रिसर्च साइंटिस्ट (सीनियर फार्माकोपियल एसोसिएट) - 14
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास तकनीकी सहायक (जूनियर फार्माकोपियाल एसोसिएट) पदों पर आवेदन करने के लिए फार्मेसी / केमिस्ट्री / बायो-केमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष होने के साथ-साथ कंप्यूटर संबंधी ज्ञान भी होना चाहिए।
वहीं, जूनियर फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास फार्मेसी/क्लिनिकल फार्माकोलॉजी/फार्मेसी प्रैक्टिस/क्लीनिकल रिसर्च/एमआर में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
वेतन
जूनियर फार्माकोपियल एसोसिएट, जूनियर फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पदों के लिए वेतन 26,250 रुपये है, जबकि फार्माकोपियाल एसोसिएट, फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट पदों के लिए 32 हजार रुपए और रिसर्च साइंटिस्ट (सीनियर फार्माकोपियाल एसोसिएट) के लिए 40,000 रुपए है।
आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें - Army Public School Recruitment 2020: शिक्षकों के लिए निकली कई नौकरियां, जल्द करें आवेदन