Powered by

Home Jobs IIT Tirupati Recruitment 2021: 29 जनवरी तक कर सकते हैं आईआईटी में 24 पदों पर आवेदन

IIT Tirupati Recruitment 2021: 29 जनवरी तक कर सकते हैं आईआईटी में 24 पदों पर आवेदन

IIT तिरुपति में में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी लाइब्रेरियन जैसे 24 पदों पर भर्तियां निकली हैं!

New Update
IIT Tirupati Recruitment 2021: 29 जनवरी तक कर सकते हैं आईआईटी में 24 पदों पर आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरुपति ने हाल ही में 24 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी लाइब्रेरियन जैसे पोस्ट शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट- https://recruitment.iittp.ac.in/staff/ पर शुरू हो चुकी है। 

यदि कोई आवेदन करना चाहता है तो 29 जनवरी 2021 तक IIT Tirupati Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकता है। 

इन पदों पर होंगी भर्तियां:

1.एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)

पदों की संख्या: 1 

वेतनमान: प्रतिमाह 67,700- 2,08,700 रुपए 

2. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल)  

पदों की संख्या: 2 

वेतनमान: प्रतिमाह 56100- 177500 रुपए 

3. टेक्निकल ऑफिसर 

पदों की संख्या: 3 

वेतनमान: प्रतिमाह 56100- 177500 रुपए 

4. मेडिकल ऑफिसर 

पदों की संख्या:  1 

वेतनमान: प्रतिमाह 56100- 177500 रुपए 

5. डिप्टी लाइब्रेरियन 

पदों की संख्या:  1 

वेतनमान: प्रतिमाह 79,800- 2,11,500 रुपए 

6. हॉर्टिकल्चर ऑफिसर 

पदों की संख्या:  1 

वेतनमान: प्रतिमाह 56100- 177500 रुपए 

7. जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट 

पदों की संख्या:  3 

वेतनमान: प्रतिमाह 35400-112400 रुपए   

8. जूनियर तकनीशियन 

पदों की संख्या: 4

वेतनमान: प्रतिमाह 21700-69100 रुपए 

9. डिप्टी रजिस्ट्रार 

पदों की संख्या: 1 

वेतनमान: प्रतिमाह 78800-209200 रुपए 

IIT Tirupati Recruitment 2021
Rep Image

10. असिस्टेंट रजिस्ट्रार 

पदों की संख्या: 2 

वेतनमान: प्रतिमाह 56100- 177500 रुपए 

11. जूनियर हिंदी असिस्टेंट 

पदों की संख्या: 1 

वेतनमान: प्रतिमाह 29,200- 92,300/ रुपए 

12. जूनियर असिस्टेंट 

पदों की संख्या: 4 

वेतनमान: प्रतिमाह 21700- 69100 रुपए 

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://recruitment.iittp.ac.in/staff/sites/default/files/staff_advertisement_2020.pdf

IIT Tirupati Recruitment 2021 के लिएआवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://recruitment.iittp.ac.in/staff/

सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा। इसके बाद, वह अपनी बेसिक डिटेल भरें। फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपने सभी सर्टिफिकेट भी स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसलिए प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही अपने सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी तैयार रखें ताकि फॉर्म भरते समय किसी तरह की कोई परेशानी न हो। 

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि IIT Tirupati Recruitment 2021 के लिए फॉर्म भरने से पहले विज्ञापन या वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ें लें।

संपादन - जी एन झा

यह भी पढ़ें: COGJET 2021: IIT कानपूर ने शुरू की आवेदन प्रकिया, घर से परीक्षा दे सकेंगे छात्र

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।