HPGCL Recruitment 2021 : हरियाणा में बिजली विभाग में निकले असिस्टेंट इंजीनियर के पद

हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज के अधीन आने वाली अलग-अलग कंपनियों के लिए हो रही हैं असिस्टेंट इंजीनियर की भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन!

Assistant Engineer Jobs

हरियाणा राज्य में विद्युत उत्पादन और वितरण में संलग्न राज्य सरकार के चार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा विभिन्न कैडर में कुल 201 असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer Jobs) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज (HPU) के नाम से सामूहिक तौर पर जानी जाने वाली राज्य सरकार के अधीन चार सरकारी कंपनियां हैं- हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPVNL), हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL)

इन कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer Jobs) के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए एचपीयू की ऑफिशियल वेबसाइट, hrpower.org पर विजिट करना होगा।

Assistant Engineer Jobs

इन स्ट्रीम के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन:

1. विषय: इलेक्ट्रिकल
पदों की संख्या: 168
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान से संबंधित ट्रेड में बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स डिग्री और वर्ष 2019 या 2020 की गेट परीक्षा में उत्तीर्ण। साथ ही, 10वीं के स्तर तक हिन्दी/संस्कृत पढ़ी हुई हो।
आयु सीमा: 42 वर्ष
वेतनमान: Rs.53100-167800 in pay matrix level-9

2. विषय: मैकेनिकल
पदों की संख्या: 15
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान संबंधित ट्रेड में बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स डिग्री और वर्ष 2019 या 2020 की गेट परीक्षा में उत्तीर्ण। साथ ही, 10वीं के स्तर तक हिन्दी/संस्कृत पढ़ी हुई हो।
आयु सीमा: 42 वर्ष
वेतनमान: Rs.53100-167800 in pay matrix level-9

3. विषय: सिविल
पदों की संख्या: 18
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान संबंधित ट्रेड में बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स डिग्री और वर्ष 2019 या 2020 की गेट परीक्षा में उत्तीर्ण। साथ ही, 10वीं के स्तर तक हिन्दी/संस्कृत पढ़ी हुई हो।
आयु सीमा: 42 वर्ष
वेतनमान: Rs.53100-167800 in pay matrix level-9

यहाँ पढ़ें पूरा विज्ञापन: https://static-cdn.publive.online/hindi-betterindia/media/pdf_files/userfiles/file/careerAdvt GATE-2020-4-12-2020.pdf

आवेदन की आखिरी तारीख: 4 जनवरी 2021

यहाँ करें आवेदन: http://hrpower.org/StaticPages/HomePage.aspx

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी ने निकाली भर्तियाँ, पढ़िए पूरी जानकारी

संपादन - जी.एन. झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe