Powered by

Home Jobs ECIL Technical Officer Recruitment 2021: इंजीनियर्स के लिए शानदार मौका, करें आवेदन

ECIL Technical Officer Recruitment 2021: इंजीनियर्स के लिए शानदार मौका, करें आवेदन

ECIL Technical Officer Recruitment 2021 के तहत अलग-अलग विभागों में 19 टेक्निकल अफसर की भर्तियाँ होंगी!

New Update
ECIL Technical Officer Recruitment 2021: इंजीनियर्स के लिए शानदार मौका, करें आवेदन

परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited, ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर (Technical Officer) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ECIL Technical Officer Recruitment 2021 के तहत 19 पदों पर नियुक्तियाँ होंगी। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह ECIL की ऑफिशियल वेबसाइट- http://www.ecil.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इन विभागों के लिए हो रही हैं भर्तियां- Security System & Projects Division(SSPD), Information Technology & Systems Division(IT & SD), Smart Governance Solutions Division (SGSD),Radiation Detectors and Instrumentation Division (RID) & Control & Instrumentation Division (CnID)

इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 है।  

ECIL Technical Officer Recruitment 2021
Rep Image

पद का नाम: टेक्निकल अफसर (कॉन्ट्रैक्ट)

पदों की संख्या: 19 

आयु सीमा: 30 वर्ष 

शैक्षिक योग्यता: Computer Science/Information Technology/Electronics and Communication/ Electronics & Instrumentation में फर्स्ट क्लास इंजीनियरिंग की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव 

शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार पूरा विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें: https://careers.ecil.co.in/app/Advt_02_2021.pdf

वेतनमान: 23, 000 रुपए प्रतिमाह 

ECIL Technical Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 'करियर' ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद, करियर पेज पर 'ई-रिक्रूटमेंट' ऑप्शन पर जाएं और यहां पर 'Technical Officer on contract' भर्तियों पर क्लिक करें। 

इस पेज पर आपको पूरी अधिसूचना और सभी ज़रूरी दिशा-निर्देशों के लिंक मिलेंगे। उम्मीदवार सीधे यहां पर भी क्लिक करे सकते हैं: https://careers.ecil.co.in/advt0221.php
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना और दिशा-निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें: India Post Recruitment 2021 के तहत 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका, जल्द करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।