ECIL Recruitment 2020: ITI और B. Tech पास लोगों के लिए निकली 600 से ज़्यादा भर्तियाँ

टेक्निकल अफसर की भर्तियों के लिए सिर्फ 31 अगस्त तक ही कर सकते हैं आवेदन!

ECIL Recruitment 2020: ITI और B. Tech पास लोगों के लिए निकली 600 से ज़्यादा भर्तियाँ

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited, ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर और अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। टेक्निकल ऑफिसर के पद कॉन्ट्रैक्ट आधार पर हैं, जिनमें 9 महीने के लिए नियुक्ति होगी।

1. पद का नाम: टेक्निकल ऑफिसर

पदों की संख्या: 350

कॉन्ट्रैक्ट पीरियड: 9 महीने

इन जोन में होगी नियुक्ति: हैदराबाद, नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से Electronics & Communication Engineering / Electrical Electronics Engineering / Electronics & Instrumentation Engineering / Mechanical Engineering / Computer Science Engineering/ Information Technology में बी. टेक की डिग्री, न्यूनतम 60% अंकों के साथ

आयु सीमा: 30 वर्ष या इससे कम (आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी)

अनुभव: पढ़ाई के बाद कम से कम एक साल का इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 30 अगस्त 2020

वेतनमान: 23,000 रुपये प्रति माह

यहाँ पढ़ें पूरा विज्ञापन: http://careers.ecil.co.in/app/ADVT_26_2020.pdf

यहाँ करें अप्लाई: http://careers.ecil.co.in/advt2620.php

ECIL Recruitment 2020
Electronics Corporation of India Limited

2. पद का नाम: ITI ट्रेड अप्रेंटिस

पदों की संख्या: 285 पद

कॉन्ट्रैक्ट पीरियड: एक साल

इन ट्रेड के लिए हैं ज़रूरत: इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, टर्नर, फिटर (रेफ्रीजिरेटर एंड ए.सी) कारपेंटर, प्लमबर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर आदि।

कहाँ होगी नियुक्ति: हैदराबाद

शैक्षिक योग्यता: संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस

आयु सीमा: 18 वर्ष से अधिक

वेतनमान: 7700 रुपये से 8050 रुपये प्रति माह

ऐसे करें अप्लाई: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को https://apprenticeshipindia.org/
पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसी पोर्टल पर ELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED -HYDERABAD के अंतर्गत अप्लाई करना होगा।

यहाँ से रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार “www.ecil.co.in” के कैरियर्स पोर्टल पर जाकर ‘eRecruitment’ पैनल में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 19 सितंबर 2020

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें: http://www.ecil.co.in/jobs/ITI_-APP_Advt_27_2020.pdf

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र को ठीक ढंग से पढ़ लें और फिर आवेदन करें।


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe