इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited, ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर और अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। टेक्निकल ऑफिसर के पद कॉन्ट्रैक्ट आधार पर हैं, जिनमें 9 महीने के लिए नियुक्ति होगी।
1. पद का नाम: टेक्निकल ऑफिसर
पदों की संख्या: 350
कॉन्ट्रैक्ट पीरियड: 9 महीने
इन जोन में होगी नियुक्ति: हैदराबाद, नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से Electronics & Communication Engineering / Electrical Electronics Engineering / Electronics & Instrumentation Engineering / Mechanical Engineering / Computer Science Engineering/ Information Technology में बी. टेक की डिग्री, न्यूनतम 60% अंकों के साथ
आयु सीमा: 30 वर्ष या इससे कम (आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी)
अनुभव: पढ़ाई के बाद कम से कम एक साल का इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 30 अगस्त 2020
वेतनमान: 23,000 रुपये प्रति माह
यहाँ पढ़ें पूरा विज्ञापन: http://careers.ecil.co.in/app/ADVT_26_2020.pdf
यहाँ करें अप्लाई: http://careers.ecil.co.in/advt2620.php

2. पद का नाम: ITI ट्रेड अप्रेंटिस
पदों की संख्या: 285 पद
कॉन्ट्रैक्ट पीरियड: एक साल
इन ट्रेड के लिए हैं ज़रूरत: इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, टर्नर, फिटर (रेफ्रीजिरेटर एंड ए.सी) कारपेंटर, प्लमबर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर आदि।
कहाँ होगी नियुक्ति: हैदराबाद
शैक्षिक योग्यता: संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस
आयु सीमा: 18 वर्ष से अधिक
वेतनमान: 7700 रुपये से 8050 रुपये प्रति माह
ऐसे करें अप्लाई: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को https://apprenticeshipindia.org/
पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसी पोर्टल पर ELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED -HYDERABAD के अंतर्गत अप्लाई करना होगा।
यहाँ से रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार “www.ecil.co.in” के कैरियर्स पोर्टल पर जाकर ‘eRecruitment’ पैनल में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 19 सितंबर 2020
पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें: http://www.ecil.co.in/jobs/ITI_-APP_Advt_27_2020.pdf
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र को ठीक ढंग से पढ़ लें और फिर आवेदन करें।