DRDO Recruitment 2021: नेट क्वालिफाई कर चुके लोगों के लिए मौका, जल्द करें आवेदन

इस DRDO Recruitment 2021 के तहत DRL के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2021 और IRDE के लिए 14 फरवरी 2021 है।

DRDO Recruitment

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के लिए 8 रिक्तियां जारी की गयीं है। इस DRDO Recruitment 2021 को डिफेन्स रिसर्च लेबोरेटरी (DRL) और इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (IRDE) के लिए आयोजित किया गया है। 

सफल उम्मीदवारों को नियमानुसार 2 वर्षों के लिए नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान उन्हें हर महीने 31 हजार रुपए, वेतन के रूप में मिलेंगे।

DRDO Recruitment

इस DRDO Recruitment 2021 के संबंध में विस्तृत जानकारी नीचे है:

आधिकारिक भर्ती अधिसूचना के अनुसार, डीआरएल में कुल 5 रिक्तियाँ हैं, जबकि आईआरडीई में कुल 3 रिक्तियाँ हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 

डीआरएल - 14 फरवरी 2021

आईआरडीई - 28 जनवरी 2021

शैक्षिक योग्यता

डीआरएल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होने के साथ-साथ नेट क्वालीफाई करना जरूरी है।

वहीं, आईआरडीई के लिए बीई/बीटेक के साथ नेट या गेट में पास होना चाहिए या एमई/एमटेक में फर्स्ट क्लास पास होना चाहिए।

उम्र सीमा - 28 साल

वेतन - 31 हजार रुपये प्रति माह

स्थान 

डीआरएल (DRL) - तेजपुर (Tejpur)

आईआरडीई (IRDE) - देहरादून (Dehradun)

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने और निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें - 

डीआरएल (DRL) - https://drdo.gov.in/sites/default/files/whats_new_document/AdDRLTejpurJRF.pdf
आईआरडीई (IRDE) - https://drdo.gov.in/sites/default/files/whats_new_document/AdIRDEdehradunJRF.pdf

यह भी पढ़ें - HSSC Recruitment 2021: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कांस्टेबल पदों के लिए 7298 रिक्तियाँ जारी

संपादन - जी. एन झा

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe