Powered by

Home Jobs DMRC Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो में निकली भर्तियाँ, 92,000 रुपये तक होगा मासिक वेतन

DMRC Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो में निकली भर्तियाँ, 92,000 रुपये तक होगा मासिक वेतन

ईमेल या स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं आवेदन, आखिरी तारीख 22 सितंबर!

New Update
dmrc recruitment

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड नौकरी 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 22 सितंबर 2020

पद का नाम: असिस्टेंट मैनेजर (इंस्पेक्शन)
पद की संख्या: 01
शैक्षिक योग्यता: B. E. (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल) / डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल)
आयु सीमा: 01 सितंबर 2020 को न्यूनतम 58 वर्ष, अधिकतम- 61 वर्ष
वेतनमान: रु. 70,180 प्रति माह

पद का नाम: मैनेजर (इंस्पेक्शन)
पद की संख्या: 01 पद
शैक्षिक योग्यता: BE (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल) / डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल)
आयु सीमा: न्यूनतम 58 वर्ष, अधिकतम- 61 वर्ष
वेतनमान: रु. 90,200 प्रति माह

पद का नाम: सुपरवाइजर (इंस्पेक्शन)
पद की संख्या: 01 पद
शैक्षिक योग्यता: डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) / (मैकेनिकल)
आयु सीमा: न्यूनतम 58 वर्ष, अधिकतम- 61 वर्ष
वेतनमान:  रु. 61,380 प्रति माह

किस पद के लिए कितने वर्ष का अनुभव ज़रूरी है, यह जानने के लिए आप विज्ञापन पूरा पढ़ें!

दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरकर स्पीड पोस्ट या ईमेल करना होगा। अगर आप आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट कर रहे हैं तो पता है: Executive Director (HR), Delhi Metro Rail Corporation Ltd, Metro Bhawan, Fire Brigade Lane, Barakhamba Road, New Delhi.

या फिर आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं!

चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा, जो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लिया जाएगा। इंटरव्यू या तो ऑनलाइन माध्यम से होगा या फिर उम्मीदवारों को Metro Bhawan, Barakhamba Road, New Delhi बुलाया जाएगा।

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें: https://static-cdn.publive.online/hindi-betterindia/media/pdf_files/CareerDocumentsAdvt-66-Inspection-posts-for-BEML-01092020.pdf

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ें!

यह भी पढ़ें- SSB Constable Recruitment 2020 दसवीं और ITI पास के लिए निकलीं 1541 भर्तियाँ  


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।