Powered by

Home Jobs Delhi University Jobs 2020: 85 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्तियाँ, करें अप्लाई

Delhi University Jobs 2020: 85 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्तियाँ, करें अप्लाई

आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, आज ही चेक करें दिल्ली यूनिवर्सिटी का रिक्रूटमेंट पोर्टल!

New Update
Delhi University Jobs 2020: 85 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्तियाँ, करें अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 85 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय के रिक्रूटमेंट पोर्टल, colrec.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए आवेदन 27 सितंबर 2020 तक जा सकते हैं।

Delhi University Jobs 2020

इन विषयों में निकली हैं भर्तियाँ:

1. बॉटनी/Botany: 08 पद
2. केमिस्ट्री/Chemistry: 11 पद
3. कॉमर्स/Commerce: 19 पद
4. कंप्यूटर साइंस/Computer Science: 04 पद
5. इकनॉमिक्स/Economics:01 पद
6. अंग्रेजी/English: 08 पद
7. ईवीएस/EVS: 03 पद
8. भूगोल/Geography: 01 पद
9. हिंदी/Hindi: 03 पद
10. मैथमेटिक्स/Mathematics: 03 पद
11. माइक्रोबॉयोलॉजी/Microbiology: 04 पद
12. फिजिक्स एजुकेशन/Physics Education: 01 पद
13. फिजिक्स/Physics:05 पद
14. साइंस/Science: 04 पद
15. संस्कृत/Sanskrit: 01 पद
16. जूलॉजी/Zoology: 09 पद

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए और  UGC द्वारा आयोजित NET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को नेट की अनिवार्यता से छूट के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार सम्बन्धित विषय में पीएचडी किया हुआ होना चाहिए।

पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें: http://ss.du.ac.in/assets/teachadd20.pdf

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://colrec.du.ac.in/

ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए उम्मीदवार कॉलेज के ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: National Health Mission Recruitment 2020: कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 3800 पदों पर भर्ती


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।