भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल या भेल) ने झांसी प्लांट में ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस की रिक्तियाँ घोषित की है।
कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न व्यवसायों में 120 ट्रेड अप्रेंटिस और 30 टेक्निशियन अप्रेंटिस की रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
BHEL Jhansi Recruitment 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भेल की ऑफिशियल वेबसाइट, jhs.bhel.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 है।
इन पदों के लिए करें आवेदन:
1. पद का नाम: ट्रेड अप्रेंटिस
पदों की संख्या: 120
शैक्षिक योग्यता: दसवीं पास और आईटीआई से संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष का डिप्लोमा
आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच

इन ट्रेड के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन:
फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक), विद्युतकार, वेल्डर, ड्राफ्ट्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोगरामिंग असिस्टेंट, प्लम्बर और कारपेंटर। आवेदकों का www.appretniceshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना भी आवश्यक है।
पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://jhs.bhel.com/docs/Advertisement%20Trade%20Apprentice_2021-22.pdf
2. पद का नाम: तकनीशियन अप्रेंटिस
पदों की संख्या: 30
शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषयों में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री
आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष
इन स्ट्रीम के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन:
इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कण्ट्रोल, सिविल, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सैकेट्रियल/प्रैक्टिस
पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें : https://jhs.bhel.com/docs/Advertisement%20Tech_Grad%20Apprentice_2021-22.pdf
कैसे करें आवेदन?
BHEL Jhansi Recruitment 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले अप्रेंटिसशिप इंडिया की वेबसाइट, apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके उम्मीदवार भेल झांसी अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन के बाद एप्लीकेशन की प्रिंट आउट कॉपी को 23 जनवरी 2021 तक इस पते पर जमा कराना होगा-
उप. प्रबंधक (मा.सं.), भर्ती अनुभाग,
मानव संसाधन विभाग, प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल.,
झांसी (उत्तर प्रदेश) – 284120।
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि BHEL Jhansi Recruitment 2021 के लिएआवेदन करने से पहले विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लें।
यह भी पढ़ें: IITM Pune Recruitment 2021 के तहत कई पदों के लिए रिक्तियाँ जारी, 1.4 लाख तक होगा वेतन
संपादन – जी. एन झा