भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd/BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत BEL सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है।
उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए बीईएल के ऑफिशियल पोर्टल पर bel-india.in पर क्लिक कर सकते हैं।
कंपनी कुल 145 पदों पर भर्तियां कर रही है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियाँ:
1. पद का नाम: ट्रेनी इंजीनियर
पदों की संख्या: 54 पद (बेंगलुरू)
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E./B.Tech (Computer Science) की डिग्री
आयु सीमा: 25 वर्ष से कम
2. पद का नाम: प्रोजेक्ट इंजीनियर
पदों की संख्या: 33 पद (बेंगलुरु/हैदराबाद)
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E./B.Tech (Mechanical/Computer Science/Electronics/Electronics & Communication/Electronics & Telecommunication)
आयु सीमा: 28 वर्ष से कम
अनुभव: 2 वर्ष
3. पद का नाम: प्रोजेक्ट इंजीनियर
पदों की संख्या: 22 पद (बेंगलुरु/चांदीपुर, ओडिशा)
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E./B.Tech (Mechanical/Computer Science/Electronics/Electronics & Communication/Electronics & Telecommunication)
आयु सीमा: 28 वर्ष से कम
अनुभव: 2 वर्ष
इन पदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!
4. पद का नाम: प्रोजेक्ट इंजीनियर- I
पदों की संख्या: 37 पद
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से BE / B.Tech (Civil)/(Electrical/EEE)/(Mechanical) की डिग्री
आयु सीमा: 28 वर्ष से कम
अनुभव: 2 वर्ष
प्रोजेक्ट इंजीनियर- I की नियुक्ति कहाँ-कहाँ होंगी यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!
यह होगी सैलरी:
- ट्रेनी इंजीनियर- पहले साल- 25,000 रुपये, दूसरे साल- 28,000 रुपये और तीसरे साल – 31,000 रुपये
- प्रोजेक्ट इंजीनियर- पहले साल-35,000 रुपये, दूसरे साल-40,000 रुपये और तीसरे साल- 45,000 रुपये, चौथे साल 50,000 रुपये
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें:
उम्मीदवारों का चयन B. E. और B. Tech. में प्राप्त कुल प्रतिशत अंक और कार्य अनुभव के आधार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Teaching Jobs: Indira Gandhi National Tribal University में निकली शिक्षक पदों पर भर्ती