Powered by

Home Jobs Bank of India Recruitment 2020: 214 पदों पर निकली भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

Bank of India Recruitment 2020: 214 पदों पर निकली भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

जानिए किस पद के निकलीं हैं कितनी भर्तियाँ और कब तक कर सकते हैं आवेदन!

New Update
Bank of India Jobs

Bank of India ने  विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नॉटीफिकेशन जारी किया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 है।

कुल पद: 214

इन पदों पर होंगी भर्तियाँ:

1. पद का नाम: इकॉनोमिक्स
पदों की संख्या: 04 पद

2. पद का नाम: Statistician/सांख्यिकीविद्
पदों की संख्या: 02 पद

3. पद का नाम: रिस्क मैनेजर
पदों की संख्या: 09

4. पद का नाम: क्रेडिट एनालिस्ट
पदों की संख्या: 60 पद

5. पद का नाम: क्रेडिट ऑफिसर
पदों की संख्या: 79

6. पद का नाम: आईटी (फिनटेक)
पदों की सख्या: 30

7. पद का नाम: डेटा एनालिसिस
पदों की संख्या: 12

8. पद का नाम: आईटी (इन्फो.सेक्योरिटी)
पदों की संख्या: 08

9. पद का नाम: टेक अप्रैज़ल
पदों की संख्या:10

Bank of India Jobs
Rep Picture

किस पद के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें:https://bankofindia.co.in/pdf/Annexure_I_to_notice_dated01.09.2020_14092020.pdf

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 38 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भारतीय नियमानुसार छूट दी जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से निकाले गए सामान्य उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी और पीडब्लूडी वर्ग के कैंड्डीटे्स को 175 रुपये फीस देनी होगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, प्रोफेशनल लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाएंगे। वहीं यह परीक्षा 175 मार्क्स के लिए कराई जाएगी। परीक्षा का माध्यम हिंदी और इंग्लिश दोनो होगा।

आवेदन कैसे भरना है, इस बारे में पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://ibpsonline.ibps.in/boiobspaug20/

यह भी पढ़ें: Assam Police Recruitment 2020: असम पुलिस में निकली 36 भर्तियाँ, 60, 500 रुपये तक होगा वेतन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।