/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2020/10/Army-Public-School-Recruitment-2020-The-Better-India.jpg)
आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2020
यदि आप टीचिंग फील्ड में मौके की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। क्योंकि, आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2020 (Army Public School Recruitment 2020) के तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर ( PRT) के लिए कई रिक्तियों को जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है-
- आवेदन करने की शुरुआत - 1 अक्टूबर 2020
- आवेदन की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर 2020
शैक्षिक योग्यता
- पीजीटी - उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।
- टीजीटी - उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।
- पीआरटी - उम्मीदवारों के पास बी.एड के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्र सीमा - अधिकतम 40 वर्ष (अनुभवी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 57 वर्ष है।)
- चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू, और टीचिंग स्किल्स के आधार पर होगा।
- आवेदन मोड - ऑनलाइन
- आवश्यक दस्तावेज - फोटो, सिग्नेचर, जन्म प्रमाण पत्र, और शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- आवेदन शुल्क - 500 रुपए
- प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 04 नवंबर 2020
- परीक्षा तिथि - उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट 21 और 22 नवंबर, 2020 को होगा।
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना यहाँ पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Chandigarh Forest Recruitment 2020: 10वीं और 12वीं पास के लिए शानदार मौका, करें आवेदन