Site icon The Better India – Hindi

Allahabad High Court Recruitment 2020: इलाहबाद हाई कोर्ट में होगी 102 पदों पर भर्ती

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लॉ क्लर्क/Law Clerk (ट्रेनी/Trainee) के कुल 102 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://allahabadhighcourt.in/ पर देख सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती एक निश्चित अवधि – एक वर्ष के लिए होगी और इसका समय ज्वाइनिंग तारीख से लगाया जाएगा।

योग्यता (Qualification):

आयु(Age): उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2020 को 21 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह का निश्चित मानदेय दिया जाएगा।

उम्मीदवार यहाँ पर पूरी नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को अच्छे से भरकर मांगे गये प्रमाण-पत्रों एवं 300 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट (आवेदन शुल्क) के साथ पोस्ट करना होगा। डिमांड ड्राफ्ट ‘Registrar General, High Court of Judicature at Allahabad’ के फेवर में बनवाना है!

ज़रूरी प्रमाण पत्र:

कहाँ पोस्ट/जमा करना है: रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ ज्यूडिकेचर एट इलाहाबाद (Registrar General, High Court of Judicature at Allahabad either by Speed Post, Registered Post with AD or through Courier)

आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि: 8 अगस्त 2020 (शाम 5 बजे तक)

फॉर्म डाउनलोड करने और पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://allahabadhighcourt.in/event/event_7685_19-07-2020.pdf

आज ही फॉर्म डाउनलोड कर और सही तरह से भरके आवेदन के लिए पोस्ट करें!

यह भी पढ़ें: CRPF 2020: SI, ASI और कांस्टेबल के 789 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने का तरीका


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version