/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2021/03/AAI-Recruitment-2021.jpg)
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है और हाल ही में, कंपनी द्वारा सफदरजंग एयरपोर्ट के लिए अपरेंटिस पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। AAI Recruitment 2021 के तहत ग्रैजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के कुल 25 पदों पर ये भर्तियां होनी हैं। इस अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम की समयावधि एक साल है।
चयनित ग्रैजुएट अपरेंटिस को हर महीने 15,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा, जबकि चयनित टेक्निकल (डिप्लोमा) अपरेंटिस को प्रति माह 12,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
पदों का विवरण:
1. ग्रैजुएटमैकेनिक/ऑटोमैकेनिक: 03 पद
2. ग्रैजुएटइनइलेक्ट्रॉनिक्सऐंडकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्सऐंडइंस्ट्रूमेंटेशनयाइलेक्ट्रिकलऐंडइलेक्ट्रॉनिक्सइंजीनियरिंग: 04 पद
3. ग्रैजुएटइनएयरोनॉटिकल/ऑटोमोबाइल: 02 पद
4. ग्रैजुएटइनसिविलइंजीनियरिंग: 01 पद
5. ग्रैजुएटइनकंप्यूटरसाइंस: 01 पद
6. डिप्लोमाइनऑटोमैकेनिक: 01 पद
7. डिप्लोमाइनइलेक्ट्रिकल: 01 पद
8. डिप्लोमाइनइलेक्ट्रॉनिक्सऐंडकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्सऐंडइंस्ट्रूमेंटेशनयाइलेक्ट्रिकलऐंडइलेक्ट्रॉनिक्सइंजीनियरिंग: 10 पद
9. डिप्लोमाइनकंप्यूटरसाइंस: 01 पद
10. डिप्लोमाइनसिविल: 01 पद
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में लगातार चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री या तीन वर्ष का डिप्लोमा। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!
आयुसीमा: 26 वर्ष से कम
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!
AAI Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन करने से पहले, उन्हें नैशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें और आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें।
संपादन- जी एन झा
यह भी पढ़ें: DRDO DMRL Recruitment 2021: आईटीआई पास के लिए निकली 30 पदों पर भर्तियां
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।
AAI Recruitment 2021 AAI Recruitment 2021 AAI Recruitment 2021 AAI Recruitment 2021