Site icon The Better India – Hindi

स्वच्छता वाले भैया, बाइक में घूमकर करते हैं गांव साफ

क्या आपको नहीं लगता, हमारे आस-पास सफाई रखने के लिए सरकार या कोई सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि हम खुद जिम्मेदार हैं। लेकिन हममें से कम ही लोग होंगे जो अपने आस-पास की सफाई की जिम्मेदारी उठाते हैं। ऐसे ही एक अनोखे शख़्स हैं, राजस्थान हैं राजस्थान के विष्णु भारतेश।

स्वच्छता वाले भैया नाम से मशहूर विष्णु भारतेश बाइक पर घूम-घूमकर कर हजारों गांव साफ चुके हैं।

वह कुछ साल पहले देश से बहार सऊदी अरब रहने गए थे। वहां पर उन्होंने बहुत साफ-सफाई देखी तभी उन्होंने सोचा कि जैसी साफ-सफाई वहां है, वैसी हमारे देश में भी होनी चाहिए। बस फिर क्या था, अपने देश को साफ-सुथरा बनाने के लिए राजस्थान के विष्णु भारतेश बन गए ‘स्वच्छता वाले भैया’ और गांव-गांव घूमकर शुरू कर दी ‘स्वच्छ भारत क्रांति’!

इसके लिए खुद साफ-सफाई करते हैं। पेशे से दर्जी भारतेश अपनी बाइक में एक डस्टबिन और कचरा उठाने एक सामन लेकर चलते हैं, और गांव-गांव जाकर सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हैं। इतना ही नहीं वह लोगों को प्लास्टिक कूड़ा-कचरा न फेंके, डस्टबिन का उपयोग करें शौचालय का उपयोग करने की सलाह भी देते हैं।

भारतेश पिछले नौ सालों से हर दिन अपनी कपड़ों की दुकान से समय निकालकर सार्वजनिक जगहों की सफाई करने जाते हैं। शुरुआत में उन्हें कचरा बीनता हुआ देख लोगो ने उन्हें पागल कहा, यहां तक की घर वालों ने भी विरोध किया लेकिन भारतेश रुके नहीं। और जब बदलाव दिखने लगा तब यही पागल लोगों
का हीरो बन गया।
अब भारतेश इस कचरे को डस्टबिन की बजाय रीसायकल कंपनी तक पहुँचाना चाहते हैं। अगर आप एक रीसायकल कंपनी हैं या इस क्षेत्र में काम करते हैं तो भारतेश की मदद करके उनकी मुहीम का हिस्सा बन सकते हैं।

आप उन्हें सोशल मीडिया या इस नंबर 90241 59777 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कार को बनाया लैब, घर-घर तक पहुंचा रहे विज्ञान

Exit mobile version