/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2024/07/Untitled-design-37-1720670004.jpg)
रोज बनने वाले टिफिन को बनाकर मजेदार एक आम गृहिणी बन गई सोशल मीडिया स्टार! ये कहानी है दिल्ली की रजनी जैन की जिनके आज सोशल मीडिया पर 5 Lakh Followers हैं! हमेशा से कुकिंग की शौकीन रही रजनी कई सालों तक कुकिंग क्लासेस लेती रहीं लेकिन लॉकडाउन के दौरान ये क्लासेस बंद हो गई तब उन्होंने अपना पहला कुकिंग वीडियो बनाया।
/hindi-betterindia/media/post_attachments/2024/07/Untitled-design-37-1720700128-1024x576.jpg)
रजनी ने इंस्टाग्राम पर कई ऐसी लंचबॉक्स Recipes शेयर कीं जो बनने में आसान थीं और Healthy भी! धीरे-धीरे उनके वीडियो इतने वायरल हुए कि देश ही नहीं विदेशों से भी लोग लंचबॉक्स रेसिपी पूछने के लिए मैसेज करने लगे।Netizens के रिस्पांस से इंस्पायर होकर रजनी ने Content Creation जारी रखा और आज उसका नतीजा सामने है! सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 5 लाख से भी ज्यादा है, रजनी ने साबित किया है कि अगर सच्चे दिल से कोशिश की जाए तो बेहद आम लगने वाला काम भी आपको खास पहचान दिला सकता है!
यह भी देखें- खेती में 40%पानी की खपत कम करता है यह आविष्कार