Site icon The Better India – Hindi

27 वर्षीया लहरी बनीं मिसाल! आदिवासी जनजाति की इस महिला ने बनाया 150 दुर्लभ बीजों का बैंक

laahri baia
27 साल की बैगा आदिवासी लहरी बाई हैं देश की Millet Ambassador | Lahri Bai | Madhya Pradesh

मिलेट यानी मोटे अनाज के स्वास्थ्य लाभों के बारे में अपनी दादी से जानने के बाद, मध्य प्रदेश की लहरी बाई ने अपना जीवन इसके अनाजों के बीजों को संरक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया। वह मूल रूप से बैगा आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं, जो मध्य प्रदेश में एक विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह है। 

ऐसा माना जाता है कि इस जनजाति के लोगों को पर्यावरण और जैव विविधता का गहरा ज्ञान है, जिसे वे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाते रहते हैं। अपनी दादी से प्रेरित होकर ही डिंडोरी जिले के सिलपाड़ी के सुदूर गाँव की रहने वाली लहरी ने 18 साल की उम्र में बीज इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। 

वह अब भी आस-पास के गाँवों में घूम-घूमकर जंगलों और खेतों से बीज इकट्ठा करती रहती हैं। द बेटर इंडिया से बात करते हुए वह बताती हैं, “बीज को इकट्ठा करने में मुझे खुशी मिलती है। लोग मेरा मज़ाक उड़ाते और पूछते कि मैं बीज क्यों इकट्ठा कर रही हूँ? लेकिन मैं उनसे छुपकर इन बीजों को इकठ्ठा करती गई। कुछ देसी बीज तो ऐसे हैं, जिनकी पहचान मेरे समुदाय के बुजुर्ग ही कर पाते हैं।”

आज 27 वर्षीया लहरी के पास 150 तरह के अनाजों का एक बीज बैंक बन चुका है। 

Lahari Bai At Her Seed Bank

लहरी बनीं देश की मिलेट वुमन

लहरी अपने गांव में दो कमरे के मिट्टी के घर में रहती हैं, जिसमें से एक कमरा उन्होंने इन बीजों के लिए रिज़र्व रखा है। इन बीजों को बचाए रखने के लिए वह समय-समय पर इनकी खेती भी करती हैं। साथ ही आस-पास के किसानों को अपने दुर्लभ बीज बांटती भी रहती हैं। बदले में वह पैसे नहीं बल्कि बीज से उगाई फसलें लेती हैं।  

उनके इस बीज संरक्षण की कहानी जब जिला कलेक्टर को पता चली, तो उन्होंने लहरी के घर जाकर उनका बीज बैंक देखा। उन्हीं की मदद से लहरी का नाम मिलेट एंबेसडर के लिए केंद्र सरकार तक पंहुच पाया। लहरी को एक के बाद एक कई जगहों पर पहचान मिली। 

इस साल, भारत सरकार, देश को मिलेट की खेती और इसके अनुसंधान का वैश्विक केंद्र बनाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में लहरी जैसे युवाओं का प्रयास काफी मददगार साबित हो रहा है।

संपादन- अर्चना दुबे

यह भी देखेंः न पांव में जूते, न खेलने को ग्राउंड फिर भी खेली ऐसी क्रिकेट कि सचिन तेंदुलकर भी हो गए कायल

Exit mobile version