Powered by

Home अनमोल इंडियंस इंडियाज़ वॉटर वॉरियर्स! देश के असल हिरोज़ को द बेटर इंडिया करेगा सम्मानित, अभी करें नॉमिनेट

इंडियाज़ वॉटर वॉरियर्स! देश के असल हिरोज़ को द बेटर इंडिया करेगा सम्मानित, अभी करें नॉमिनेट

जल संरक्षण की दिशा में बेहतरीन काम करने वाले और गहरे प्रभाव पैदा करने वाले नायकों को सम्मानित करने के लिए द बेटर इंडिया ने 'इंडियाज़ वॉटर वॉरियर अवॉर्ड' की शुरुआत की है, पढ़ें कैसे करें नॉमिनेशन।

By पूजा दास
New Update
India’s Water Warriors award by The Better India

दुनिया की 18 प्रतिशत आबादी भारत में रहती है, जबकि देश के पास वैश्विक जल संसाधनों का केवल 4 प्रतिशत भाग उपलब्ध है। निश्चित रूप से भारत, दुनिया के सबसे ज्यादा जल-तनाव वाले देशों में से एक है। ऐसे में जल सरंक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे जल योद्धाओं के लिए द बेटर इंडिया, 'इंडियाज़ वॉटर वॉरियर्स अवॉर्ड' लेकर आया है।

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक दुनिया की दो-तिहाई आबादी को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

जब आंकड़े इतने चिंताजनक हों, तो जल संरक्षण की दिशा में किए गए हर छोटे-बड़े प्रयास बहुत मायने रखते हैं। प्रत्येक वर्ष 23 से 27 अगस्त तक विश्व जल सप्ताह (World Water Week) मनाया जाता है और इसी के उपलक्ष्य में, द बेटर इंडिया ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत देश के 'जल योद्धाओं' को सम्मानित किया जाएगा।

‘इंडियाज़ वॉटर वॉरियर अवॉर्ड’ अपने आप में एक अलग तरह की पहल है, जिसका उद्देश्य उन लोगों का सम्मान करना है, जिन्होंने जल संरक्षण और पानी से जुड़ी हर चीज़ में अलग और अनोखा काम किया है।

पानी बचाने के लिए लोगों नें उठाए कई कदम

सालों से देश भर के नागरिकों द्वारा व्यक्तिगत प्रयास किए गए हैं, जिससे पानी बचाने में मदद मिली है। जबकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने झीलों और जल निकायों को फिर से बहाल करने के लिए काफी काम किया है।

ऐसे ही इंडियाज़ वॉटर वॉरियर्स में एक हैं बेंगलुरू के रहनेवाले प्रभात विजयन ने एक बहुत ही सरल सिस्टम बनाया है, जिसके ज़रिए आरओ वॉटर प्यूरीफायर से डिस्चार्ज होने वाले पानी को आसानी से घर पर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सिस्टम से सलाना 24,000 लीटर पानी बचाने में मदद मिलती है।

वहीं, 'कोवई कुलंगल पाधुकप्पु अमैप्पु (केकेपीए)' नाम के एक एनजीओ के संस्थापक मणिकंदन ने पांच तालाबों, चार झीलों और तीन नहरों को पुनर्जीवित करने में मदद की है।

कई शिक्षण संस्थान और सरकारी अधिकारी भी वॉटर एरेटर और आरओ से निकले वाले पानी को संग्रहित करने के लिए बेहतरीन संग्रह प्रणाली स्थापित करके इस काम में अपना योगदान दे रहे हैं।

वहीं, बेंगलुरु के एक स्कूल, ट्रायो वर्ल्ड एकेडमी ने माता-पिता और बच्चों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पानी की बोतलें हरे भरे लॉन में रखे बड़े कंटेनरों या भंडारण कुओं में खाली करें।

इससे स्कूल को प्रतिदिन 50 लीटर पानी बचाने में मदद मिलती है, जिसका उपयोग बागवानी के लिए किया जाता है।

ये पढ़ने और सुनने में भले ही छोटी पहल की तरह लगते हैं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि पानी की बूंद-बूंद से ही समुद्र बनता है।

तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आप उन जल योद्धाओं को इंडियाज़ वॉटर वॉरियर्स अवॉर्ड के लिए नामित करने के लिए तैयार हो जाइए, जिन्हें आप जानते हैं या फिर वह योद्धा आप खुद भी हो सकते हैं!

India's water warriors is a first-of-its-kind initiative by The Better India
India's water warriors is a first-of-its-kind initiative

इंडियाज़ वॉटर वॉरियर्स अवॉर्ड के लिए कैसे करें नोमिनेट?

  • India's Water Warriors Website पर, अपने आप को या अपने जानने वाले व्यक्तियों को नामांकित करने के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरें।
  • ऑर्गेनाइजेशन के लीडर, स्टार्टअप संस्थापक, या कोई भी व्यक्ति जिसे आप जल प्रबंधन की दिशा में उनके प्रयासों के लिए मान्यता के योग्य समझते हैं, उन्हें नॉमिनेट करें।
  • नामांकित व्यक्ति किसी भी उम्र का हो सकता है, लेकिन उसे भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आप एक से अधिक व्यक्तियों को नामांकित कर सकते हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आप प्रत्येक नामांकन के लिए एक नया फॉर्म भरें।
  • नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 है।

किसे नामांकित किया जा सकता है?

कोई भी व्यक्ति या संगठन जो निम्नलिखित में से किसी एक या सभी क्षेत्रों में काम कर रहा होः

  1. जल संरक्षण
  2. जल संचयन
  3. रिजुवनेशन (कायाकल्प)
  4. जल निकायों की बहाली
  5. जल संकट प्रबंधन
  6. सीवेज ट्रीटमेंट
  7. जल योजना

इंडियाज़ वॉटर वॉरियर्स पुरस्कार विजेता को क्या मिलेगा?

  • एक सर्टिफिकेट
  • एक उद्धरण
  • पहल के लिए द बेटर इंडिया पर विशेष कवरेज
  • द बेटर एकेडमी पर एक कोर्स डेवलप करने का अवसर

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ेंः मिलिए गुजरात की ‘वॉटर चैंपियन’ से, जिनके इनोवेशन से 230 गांवों को पानी बचाने में मिली मदद