Powered by

Home अनमोल इंडियंस Disability के तानों से लड़कर बनी सफल बिज़नेस वुमन

Disability के तानों से लड़कर बनी सफल बिज़नेस वुमन

लोगों ने कहा-ये कुछ नहीं कर पाएगी

New Update
Disability के तानों से लड़कर बनी सफल बिज़नेस वुमन

लोगों ने कहा, ये कुछ नहीं कर पाएगी पढ़ा-लिखाकर कोई फायदा नहीं। आज वही नूर सिर्फ 23 साल की उम्र में कॉरपोरेट जॉब के साथ ही अपना बिजनेस भी संभाल रही हैं। बचपन से Locomotor Disability से लड़ते हुए ऐसी बातें सुनना नूर के लिए आम था Physical Appearance में नूर अपनी उम्र के दूसरे बच्चों से अलग थीं पर उनका जज्बा खास था।

स्कूल, कॉलेज से लेकर Public places तक उन्होंने लोगों की अजीब नजरों का सामना किया परिवार के सपोर्ट और अपने हौसले से नूर ने B.com की पढ़ाई पूरी की।

साल 2021 में Online Clothing Business शुरु किया ‘Comfo By Noor’ वह भी इंटर्नशिप में मिले Stipend के पैसों से । Financial Challenges के बाद भी दिन-रात मेहनत करके नूर ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह एक सफल Business Owner हैं। मुश्किलों को हराकर, Disability के तानों से लड़कर अपना मकाम हासिल करने वाली नूर हम सबके लिए मिसाल हैं ।

यह भी पढ़ें- एक गृहिणी शहर में रहकर बचा रही देसी पेड़ों के बीज