Site icon The Better India – Hindi

माँ की सीख आई मुश्किल में काम, नेचुरल स्किन केयर बिज़नेस बना अंसिया की पहचान

ummies natural skin care
YouTube player

स्किन केयर के लिए हममें से ज्यादातर लोग आज सिर्फ बाजार पर ही निर्भर रहते हैं। बाज़ार में मिलने वाले कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स नेचुरल और त्वचा के लिए उपयोगी होने का दवा तो करते हैं, लेकिन उनमें कितना कैमिकल है यह जानना सबके लिए मुश्किल होता है। ऐसी ही समस्या का समाधान ढूंढते हुए त्रिशूर (केरल) की अंसिया के (Anciya K) को अपने स्किन केयर

बिज़नेस का आईडिया भी मिल गया।  

आज वह 38 तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बनाती हैं। वह बताती हैं, “मैं अपनी त्वचा पर केवल प्राकृतिक और घर के बने प्रोडक्ट्स का उपयोग करती आ रही हूँ। इसका श्रेय मेरी मां ताहिरा को जाता है, जो हमेशा से सभी प्रोडक्ट्स घर पर ही तैयार करती हैं। हालांकि, जब मैं छोटी थी तब मुझे बाज़ार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स बड़े पसंद आते और मैं उन्हें खरीदने की ज़िद भी करती। लेकिन माँ मुझे कभी कुछ खरीदने नहीं देती थीं, लेकिन आज मुझे नेचुरल चीज़ों के फायदे अपने बालों और त्वचा पर नज़र आते हैं।” 

वह होममेड हेयर ऑयल, हेयर वॉश पाउडर, बॉडी वॉश पाउडर और फेस पैक सहित कई चीज़ें प्राकृतिक सामानों से ही बनाती हैं।

23 साल की अंसिया की शादी 18 साल की उम्र में ही हो गई थी, जिसके बाद वह अपने खाली समय का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए YouTube चैनल चलाती थीं, जिसमें वह अपने होममेड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को बनाने के वीडियो पोस्ट करती थीं। आगे चलकर यह चैनल उनके काफी काम भी आया। 

माँ की सीख ही आई काम 

Natural skin care business

अंसिया एक बेहद ही गरीब परिवार से आती हैं और उनकी परवरिश, उनकी माँ ने अकेले ही की है। बचपन में वह हमेशा अपनी माँ को घर पर ही तेल या पैक बनाते देखती थीं।  लेकिन उस समय उनकी माँ ने कभी अंसिया को इन कामों में शामिल नहीं किया। लेकिन अंसिया बताती हैं, “भले मैंने पहले खुद कुछ बनाया नहीं था, लेकिन उन्हें देखकर मैं चीज़ें सीखती रहती थी, जो आज भी मुझे याद है। जब हमने इसे बिज़नेस बनाने का सोचा, तब भी माँ ने मेरी मदद की थी।”

साल 2017 में उन्होंने अपना पहला वीडियो अपने चैनल ‘उम्मीस (मलयालम में मां) नेचुरल्स’ पर पोस्ट किया था। उस वीडियो में घर पर बने बालों के तेल के बारे में जानकारी दी गई थी। बाद में उन्होंने उस वीडियो को अपने निजी फेसबुक पेज पर भी साझा किया। उन्हें लिखना पसंद है, इसलिए उन्होंने तेल की पूरी जानकारी और अपनी माँ के नुस्खों के बारे में बेहद ही सुंदर तरीके से एक सन्देश भी लिखा।  

यह उनके जीवन का टर्निंग पॉइन्ट साबित हुआ। उनकी पहली पोस्ट पर ही हेयर ऑयल के लिए कई पूछताछ के मैसेज आने लगे, कई लोग उन्हें तेल का ऑर्डर भी देने लगे। 

अंसिया ने अपने बिज़नेस की शुरुआत में एक पैसा भी खर्च नहीं किया। वह बड़ी ख़ुशी से बताती हैं, “मुझे निवेश के रूप में एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा। मेरे ग्राहक ही  मुझे उनके लिए प्रोडक्ट्स बनाने के लिए पैसे भेजते थे। मैंने शुरुआत में तेल को एलोवेरा, आंवले, मेंहदी के पत्तों और करी पत्ते जैसी सामग्री का उपयोग करके बनाया था, जो सभी घर पर उपलब्ध रहते थे। कुछ ही दिनों में मुझे अच्छे फ़ीडबैक्स मिलने लगे।”

Anciya

लोगों के प्यार ने बनाया स्किन केयर बिज़नेस को सफल 

समय के साथ उन्हें मिले फ़ीडबैक्स को देख, कई लोग उनसे जुड़ने लगे और उन्हें नियमित रूप से ऑर्डर्स मिलने लगे। 

अंसिया ने भी प्राकृतिक प्रोडक्ट्स की मांग को समझते हुए इस बिज़नेस में ज्यादा ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने अपने बिज़नेस की शुरुआत एक फेसबुक पेज के ज़रिए ही की थी। उन्होंने अपनी माँ को प्रेरणा मानते हुए, इसका नाम ‘उम्मीस नेचुरल्स’ रखा। अपने इस बिज़नेस के तहत, आज वह 38 तरह के प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं, जिसमें फेस वाश, ककड़ी जेल, काजल, एलोवेरा शैम्पू, फेयरनेस ऑयल, मिक्स्ड फ्रूट जेल, मेंहदी पाउडर, लिप बाम, पपीता साबुन और कुमकुमदी तेल शामिल हैं।

अंसिया का कहना है कि उनके सभी प्रोडक्ट्स  95 प्रतिशत घरेलू चीजों से ही बनते हैं,  वह केवल पांच प्रतिशत चीज़ें ही बाज़ार से लाती हैं, जैसे- मोम, कपूर और पैकेजिंग सामग्री।

 

पति की मदद से महीने के दो लाख कमाती हैं अंसिया

अंसिया और रमशीद

अंसिया के पति रमशीद, जो एक ग्राफिक डिज़ाइनर हैं, उन्होंने ही उम्मीस की पैकजिंग और डिजाइनिंग का काम किया है। हाल में वह अंसिया के साथ, उनके बिज़नेस में मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स को डॉक्टर्स की टेस्टिंग के बाद बेचना शुरू किया है।  

हाल में यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है। अंसिया आज गृहिणियों के एक नेटवर्क के साथ काम कर रही हैं। चाहे वह एलोवेरा हो या गुड़हल या करी पत्त्ते, त्रिशूर की आम महिलाएं ही उन्हें रॉ सामग्रियां लाकर देती हैं। फ़िलहाल 100 गृहिणियां उनसे जुड़ी हुई हैं।

इन प्रोडक्ट्स को वह अभी घर पर ही तैयार कर रही हैं, जिसमें उनके भाई और पति उनका पूरा साथ देते हैं।  लेकिन जल्द ही वह अपने बिज़नेस के लिए एक मैन्यूफैचरिंग यूनिट शुरू करने की प्लानिंग भी कर रही हैं।  

अंसिया कहती हैं, “आज मुझे एक ही दिन में 50 से अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं। मैं अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर हर महीने 2 लाख रुपये कमा लेती हूँ। मैं अपने मुनाफे को अभी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती हूँ, ताकि और नए प्रोडक्ट्स ग्राहकों के लिए ला सकूँ।”

आप उनके प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए उनकी वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।  

संपादन-अर्चना दुबे

यह भी पढ़ें: माँ से 5000 उधार लेकर शुरू किया काम, हाथों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स ने हज़ारों ग्राहकों के बीच दिलाई पहचान

Exit mobile version