हाल ही में हैदराबाद सिटी पुलिस ने महिला पुलिस अफ़सरों की एक पुलिस पेट्रोलिंग टीम लॉन्च की है, जिसका नाम है 'वीमेन ऑन व्हील्स।' इनका मुख्य काम शहर में महिलाओं की सुरक्षा और उनके प्रति हो रहे अपराधों को कम से कम करना है।
इस टीम में कुल 47 महिला अफ़सर हैं जो बाइक पर सवार होकर शहर में कानून-व्यवस्था का मुआयना करेंगी। हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि हम शहर में सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और ख़ासकर कि महिलाओं की।
एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस शिखा गोयल ने कहा कि इस पहल से हमारा उद्देश्य शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है और साथ ही महिला पुलिस अफ़सरों को मौका देना है।
इन सभी महिला पुलिस अफ़सरों को दो महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गयी है। पहले फेज़ में अभी शहर के हर एक डिवीज़न में एक टीम होगी। इनको अपराध रोकने, इमरजेंसी में लड़ने, और साथ ही लोगों में जागरूकता लाने की ट्रेनिंग दी गयी है।
धीरे-धीरे प्रशासन द्वारा ऐसी और भी टीमों की नियुक्ति शहर में की जाएगी। अगले फेज़ में शायद हर एक पुलिस स्टेशन पर ऐसी एक टीम होगी।
हम उम्मीद करते हैं कि हैदराबाद पुलिस की यह योजना सफ़ल रहे और बाकी शहरों के लिए भी प्रेरणात्मक मॉडल बने।