यदि आप इंडेन (Indane) गैस के उपभोक्ता हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। इंडेन ने गैंस बुकिंग के मोबाइल नंबर में बदलाव किया है। यानी इंडेन के ग्राहक हैं अब पुराने नंबर पर फोन कर गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं करवा सकते हैं।
देश की सबसे बड़ी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन ने अपने ग्राहकों को नया नंबर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया है, जिसके जरिए आप गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं। अब इंडेन ग्राहकों को सिलेंडर बुक करने के लिए 77189555555 पर डायल करना होगा।
इंडियन ऑयल की तरफ से जारी इस नंबर का इस्तेमाल इंडेन के देशभर के उपभोक्ता आईवीआर या एसएमएस के जरिए गैस बुकिंग के लिए कर सकते हैं।
/hindi-betterindia/media/post_attachments/2020/11/Indane-gas-1.jpg)
इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे, लेकिन अब कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है।
कंपनी के मुताबिक, इंडेन एलपीजी रिफिल की बुकिंग के लिए टेलीकॉम सर्किल के विशिष्ट फोन नंबरों की वर्तमान प्रणाली को 31 अक्टूबर 2020 को बंद कर दिया गया था और 1 नवंबर 2020 से एलपीजी रिफिल के लिए सामान्य बुकिंग नंबर यानी 7718955555 जारी हो गया है।
अब आगे से इंडेन कंपनी की गैस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर पर ही गैस बुकिंग के लिए कॉल या मैसेज करना होगा। अगर आपका नंबर गैस एजेंसी के साथ रजिस्टर नहीं है तो आपको सबसे पहले अपने नंबर को रजिस्टर करना होगा और फिर आप आसानी से घर बैठे ही गैस की बुकिंग कर पाएंगे!
यह भी पढ़ें: नया गैस कनेक्शन लेना है? ऐसे करें अप्लाई!
संपादन - जी.एन. झा