Site icon The Better India – Hindi

IIT मद्रास से करें मुफ्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दो नए कोर्स

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras Free Courses) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दो ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये दोनों ही कोर्स फ्री हैं। ये दोनों ही प्रोग्राम नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (NPTEL) प्लेटफार्म पर ऑफर किए गए हैं।

इन दोनों कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र भारत सरकार के ई-पोर्टल, स्वयम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इन दोनों कोर्स में आप मुफ्त में एनरॉल कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं। लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपको इन कोर्सेज के लिए सर्टिफिकेट दिया जाए तो आपको उसके लिए परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के लिए आपको 1000 रुपये फीस भरनी होगी। यदि आप परीक्षा पास करते हैं तो आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

इन कोर्सेज (IIT Madras Free Courses) में करें एनरॉल:

1. AI: Constraint Satisfaction/ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस: कन्सट्रैन्ट सटिस्फैक्शन

कौन कर सकता है एनरोल: कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे छात्र

समय अवधि: 8 हफ्ते

कब शुरू होंगी कक्षाएं: 18 जनवरी 2021

कब खत्म होंगी कक्षाएं: 12 मार्च 2021

परीक्षा तिथि: 21 मार्च 2021

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs27/preview

2. Artificial Intelligence: Knowledge Representation and Reasoning/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: नॉलेज रिप्रजेंटेशन एंड रीजनिंग

कौन कर सकता है आवेदन: BE/ME/MS/MSc/PhD के छात्र

समय अवधि: 12 हफ्ते

कब शुरू होंगी कक्षाएं: 18 जनवरी 2021

कब खत्म होंगी कक्षाएं: 09 अप्रैल 2021

परीक्षा तिथि: 24 अप्रैल 2021

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs26/preview

ज़रूरी बातें:

यह भी पढ़ें: IIT गुवाहाटी ने लॉन्च किए दो स्पेशल कोर्स, मुफ्त में करें एनरोल

संपादन – जी. एन झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version