/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2020/08/Drip-1-compressed.jpg)
कुछ दिनों पहले ही हमने मध्यप्रदेश के एक किसान, रमेश बरिया की कहानी से लोगों को रू-ब-रू कराया था। रमेश बरिया ने बेकार पड़ी ग्लूकोज की बोतलों को इस्तेमाल करके अपने छोटे-से खेत के लिए ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम बनाया और फिर सब्जी उगाई। उनके इलाके में पानी की कमी थी लेकिन इस जुगाड़ की मदद से रमेश की फसल अच्छी हुई और उनकी आमदनी बढ़ी।
रमेश की ही तरह देश में और भी बहुत से किसान हैं जो सिंचाई के लिए पानी की समस्या झेलते हैं। अगर कभी पानी हो तो सिंचाई करने के साधन नहीं जुट पाते हैं। वैसे तो सरकार ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम लगवाने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दे रही हैं। लेकिन अगर आप कम जगह में खेती या बागवानी कर रहे हैं तो आप खुद अपने घर के लिए प्लास्टिक की बोतलों से ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम बना सकते हैं। इसमें ज्यादा कोई लागत भी नहीं लगेगी लेकिन आप इससे बहुत ज्यादा मात्रा में पानी बचा पाएंगे।
घरों में गार्डनिंग करने वाले लोग भी इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं। इससे उन्हें बार-बार पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपकी मेहनत भी कम होगी और पानी भी कम चाहिए होगा।
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2020/08/506e7d1b1fa58a7fa37f8a3a3b7d7a14-compressed.jpg)
आज द बेटर इंडिया के साथ जानिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम बनाने के #DIY तरीके!
1. प्लास्टिक बोतल ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम:
क्या-क्या चाहिए: प्लास्टिक की खाली पड़ी बोतलें, ढक्कन सहित, छेद करने के लिए कोई नुकीली चीज़, और कैंची
प्रक्रिया:
- सबसे पहले बोतल के ढक्कन में छोटे-छोटे 3-4 छेद करें।
- अब बोतल को तले की तरफ से काट लें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है।
- अब अपने पेड़ की जड़ के पास गड्ढा करें और इसमें बोतल को उल्टा करके यानी कि ढक्कन की तरफ से गाड़ दें।
- बोतल का निचला हिस्सा ऊपर की तरफ होगा और अब इसमें पानी भर दें।
- पानी भरने के बाद बोतल के बाकी बचे टुकड़े से बोतल को बंद कर दें।
- आप अगर घर में गार्डनिंग करते हैं तो अपने गमलों में इस तरह से ड्रिप इरीगेशन कर सकते हैं।
- इससे आपको बाल्टी से पानी देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। काफी ज्यादा समय तक मिट्टी में नमी रहेगी और आप सामान्य तौर पर 4 से 5 लीटर पानी बचा सकते हैं।
वीडियो यहाँ देखिए:
2. आईवी ड्रिप वायर से ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम:
इसके लिए आपको ग्लुकोज देते समय इस्तेमाल होने वाली आईवी ड्रिप वायर, प्लास्टिक की बोतलें, छेद करने के लिए कोई नुकीली चीज़ चाहिए और साथ ही, कोई लकड़ी या फिर लाहे की रॉड जिसके सहारे आप इन बोतलों को लटका सकें।
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2020/08/EFKjA30UUAAOtVZ.jpg)
कैसे बनाएं :
- सबसे पहले आप ड्रिप वायर को काट लें और उस हिस्से को काम में लें, जिसमें फ्लो को कंट्रोल करने के लिए सिस्टम लगा हुआ होता है।
- अब बोतल के ढक्कन में एक छेद करें।
- ढक्कन के छेद में से आईवी वायर को लगाएं, जैसा कि वीडियो लिंक में दिखाया गया है।
- अब बोतल को पानी से भर दें और ढक्कन बंद कर दें।
- आपको जहाँ पानी देना है, उस गमले या पौधे के ऊपर इस बोतल को किसी लकड़ी या लोहे की रॉड की मदद से उल्टा लटका दें।
- ड्रिप वायर के कंट्रोलर से आप पानी का बहाव कम-ज्यादा भी कर सकते हैं।
वीडियो यहाँ पर देखें:
3. हैंगिंग ड्रिप इरीगेशन:
इसके लिए आपको खाली बोतल, कैंची, एक रस्सी या तार चाहिए।
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2020/08/maxresdefault-4.jpg)
कैसे बनाएं:
- सबसे पहले आप सभी बोतल को निचले हिस्से से काट लें।
- अब इनके निचले हिस्से की तरफ दोनों तरफ से छेद करके किसी तार या रस्सी को बांधे, जिसकी मदद से इन्हें किसी चीज़ से लटकाया जा सके।
- अब गार्डन में जहां भी आपको यह सिस्टम लगाना है वहां आमने-सामने दो लकड़ी या फिर रॉड फिट कर लें और इनसे किसी तार या रस्सी को बाँध दें।
- अब इस रस्सी से सभी बोतलों को समान दूरी पर लटका दें।
- सुबह-शाम आप इन बोतलों में पानी भर दें।
- पानी भरने के बाद बोतलों के ढक्क्न को हल्का-सा खोलें, जिससे कि बूँद-बूँद पानी बाहर आए।
- इस तरह आपका हैंगिंग ड्रिप इरीगेशन सिस्टम तैयार है!
वीडियो यहां देखें:
4. रस्सी वाला वॉटरिंग सिस्टम:
क्या-क्या चाहिए: खाली बोतल, रस्सी, कैंची
- सबसे पहले सभी बोतलों में ऊपर और नीचे की तरफ किसी नुकीली चीज़ की मदद से दो छेड़ करें।
- अब इन दोनों छेदों में रस्सी बोतल के अंदर डालें।
- रस्सी ऐसे डालनी है, जिससे एक सिरा बोतल के अंदर रहे और दूसरा बाहर।
- अब इन दोनों छेदों के बीच, बोतल को कैंची या चाक़ू की मदद से X शेप में कट लगाएं।
- यहां से आप पाइप की मदद से बोतल में पानी भर सकते हैं।
- इन बोतलों को लंबाई में गमलों में या फिर ग्रो बैग्स आदि में रख दें।
- रस्सी की मदद से बूँद-बूँद पौधों को पानी मिलता रहेगा।
पूरी वीडियो यहां देखें:
आज ही इन तरीकों को अपनाएं और पानी बचाएं। आप अपने किचन या टेरेस गार्डन में इन तरीकों को अपना सकते हैं और इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें!