Site icon The Better India – Hindi

सिर्फ पानी में भी घर पर उगा सकते हैं पुदीना, जानिए कैसे

कुछ वक़्त पहले मैंने न्यूट्रीशनल डाइट पर एक सेशन में हिस्सा लिया था, जिसमें एक्सपर्ट ने बताया कि हमारे शरीर को कार्ब्स, विटामिन, प्रोटीन आदि के साथ-साथ कुछ माइक्रोन्यूट्रीएंट की भी जरूरत होती है, जैसे धनिया, पुदीना, करीपत्ता आदि। अगर ये सब हमारे खान-पान में नियमित तौर पर रहें तो शरीर को इनसे काफी पोषण मिलता है।

अक्सर सब्जी खरीदते समय हम 5-10 रुपये का धनिया-पुदीना लाना वैसे भी नहीं भूलते हैं। लेकिन यह ज्यादा से ज्यादा दो दिन तक ताज़ा रहता है और तीसरे दिन एकदम खराब हो जाता है। अगर आप इसे सूती कपड़े में लपेटकर रखें, तब भी मुश्किल से 3-4 दिन ही चल पाता है। यह मेरा अपना निजी अनुभव है। ऐसे में, बहुत बार होता कि जब कभी हमें इनकी ज़रूरत होती है तो किचन में ये छोटी-सी चीज़ मौजूद नहीं होती है।

इसलिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप इन हर्ब्स को अपने घर में ही उगा लें। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको धनिया या पुदीना उगाने के लिए बाहर से कोई बीज लाने की ज़रूरत नहीं है बल्कि आप सब्जियों के साथ जो लाते हैं उसी से घर पर उगा सकते हैं।

घर पर पुदीना उगाने के दो बहुत ही आसान तरीके अंकित बाजपेई आज हमें बता रहे हैं। वह कहते हैं कि घर पर पुदीना लगाने से आपको हमेशा ताज़ा पुदीना मिलेगा और साथ ही, यह ऐसा पौधा है जो बहुत जल्दी ग्रो करता है और आप एक बार लगाने के बाद इससे कई उपज ले सकते हैं।

1. मिट्टी में उगाएं पुदीना:

Take Mint Cuttings and prepare soil mix
take those cuttings with roots and make holes in the soil to plant these

“जड़ वाली कटिंग्स से बहुत जल्दी पुदीना उगेगा और वहीं बिना जड़ वाली कटिंग्स को लगाने से पहले आप रूटिंग होर्मोन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। रूटिंग हॉर्मोन पाउडर की मदद से कटिंग में जल्दी जड़ें बनती हैं और पौधा उगने के चांस बढ़ जाते हैं। आप यह ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं,” अंकित ने कहा।

Plant these cuttings and sprinkle water
You can dip these cuttings in rooting hormone powder
Your fresh mint is ready

अंकित कहते हैं कि किसी भी पौधे को लगाते समय सबसे ज्यादा ध्यान मौसम का रखना होता है। पुदीना के लिए 30-32 डिग्री तापमान सही रहता है। इसलिए आप फरवरी-मार्च के बाद लगाना शुरू कर सकते हैं और सर्दी शुरू होने से पहले तक लगा सकते हैं। बहुत ज्यादा पानी न दें लेकिन गमले की मिट्टी में नमी बने रहे।

पूरी वीडियो यहाँ देखें: 

2. सिर्फ पानी में उगाएं पुदीना:

अंकित पुदीना उगाने का एक और तरीका बता रहे हैं, जिसे लोग सर्दियों में भी अपना सकते हैं और वह है सिर्फ पानी में पुदीना उगाना। जी हाँ, पुदीना ऐसे पौधों में से है जिसे आसानी से बिना मिट्टी के पानी में उगाया जा सकता है। यह तरीका बहुत ही आसान है।

इसके किए आपको प्लास्टिक का कोई डिब्बा या फिर टोकरी आदि चाहिए। आप इसके लिए ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक का जार ले सकते हैं।

Take a plastic container and make some holes in the lid
Put the mint cuttings in the holes

हर तीन से चार दिन में आपको जार का पानी बदलना है और साथ ही, इस जार को ऐसी जगह रखें, जहाँ छांव हो और सीधी धूप न पड़ती हो।

Put the lid on the container filled with water

नोट: अगर आप पानी में पुदीना उगा रहे हैं तो ध्यान रहे कि आपके यहाँ का तापमान 30 डिग्री से कम हो क्योंकि अगर इससे ज्यादा तापमान होता है तो कटिंग्स खराब होने लगतीं हैं।

फिर देर किस बात की है, आज ही अपनी सब्जियों से पुदीना की कटिंग्स लीजिए और खुद उगाइए अपना स्वस्थ और ताजा पुदीना।

पूरी वीडियो यहाँ देखें:

यह भी पढ़ें: Glass Gem Corn: ये रंग-बिरंगे कॉर्न अब आप अपनी छत या आँगन में भी उगा सकते हैं, जानिए कैसे

तस्वीर साभार: अंकित बाजपेई


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version